डीएनए हिंदी: कई कंपनियां क्रेडिट कार्ड (Credit Card) के कई फायदे देती हैं. हालांकि, आईआरसीटीसी-एसबीआई बैंक (IRCTC-SBI Bank) के कार्ड के लाभ अन्य कार्ड्स के मुकाबले काफी अलग हैं. यह क्रेडिट कार्ड खासतौर पर उन लोगों के लिए है जो बहुत यात्रा करते हैं. इनके लाभ बहुत ज्यादा हैं. आइए जानते हैं इनसे क्या लाभ मिलते हैं:


क्रेडिट कार्ड के नियमों के तहत लोग हवाई किराए (Discounts on Airfare) और ट्रेन टिकट (Discounts on Train Tickets) पर निश्चित छूट पा सकते हैं. बीमा, पेट्रोल और डीजल सरचार्ज पर भी छूट होगी. साथ ही रेलवे लाउंज में फ्री कॉम्प्लिमेंट्री एंट्री होगी.

इस कार्ड के धारक को पहली बार में 1500 रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं. इन रिवॉर्ड प्वॉइंट्स की वैल्यू 1 रुपए है. आप अपने आईआरसीटीसी लॉगइन आईडी से अपने कार्ड में लॉग इन कर सकते हैं.

अगर आप यात्रा पर जा रहे हैं और आईआरसीटीसी के मोबाइल एप्लिकेशन (IRCTC Mobile Application) और वेबसाइट का उपयोग करके टिकट बुक कर रहे हैं तो आप इन रिवार्ड पॉइंट्स को रिडीम कर सकते हैं.

अगर कोई एक साल में यात्रा पर 50,000 रुपये खर्च करता है, तो उसे 2,500 रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं. अगर कोई 10,0000 रुपये खर्च करता है, तो उसे 5,000 इनाम अंक मिलते हैं.

एक व्यक्ति को 10 लाख रुपये का स्वचालित ट्रेन दुर्घटना कवर (Automatic Train Accident Cover)  मिलता है. हवाई दुर्घटना में मृत्यु होने पर यह कवर बढ़कर 50 लाख रुपये हो जाता है.

हवाई टिकट पर तत्काल 5 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी. साथ ही आपको 1 लाख रुपये का फ्रॉड लायबिलिटी कवर भी मिलता है।

हर तीन महीने में आपको रेलवे लाउंज में मुफ्त में दो एंट्री मिलती हैं.

यह भी पढ़ें:  SBI ATM BLOCK ONLINE: अगर खो जाए आपका कार्ड तो इस तरह तुरंत कराएं ब्लॉक

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
irctc-sbi-credit-card-premier-insurance-features-and-air-ticket-fare-discount-know-about-more-benefits
Short Title
IRCTC-SBI Credit Card Premier: हवाई टिकट पर मिलेगा भारी छूट
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IRCTC-SBI Credit Card Premier
Caption

IRCTC-SBI Credit Card Premier

Date updated
Date published
Home Title

IRCTC-SBI Credit Card Premier: हवाई टिकट पर मिलेगा भारी छूट, 50 लाख रुपये का मुफ्त 'Insurance'