डीएनए हिंदी: अगर आप म्यूचुअल फंड एसआईपी (Mutual Fund SIP) में निवेश करना चाहते हैं और अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आप SBI के इन तीन म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं. ये फंड हैं एसबीआई टेक्नोलॉजी अपॉर्चुनिटीज फंड (SBI Technology Opportunities Fund), एसबीआई फोकस्ड इक्विटी (SBI Focused Equity) और एसबीआई मैग्नम इक्विटी ईएसजी फंड (SBI Magnum Equity ESG Fund) में निवेश कर सकते हैं. पिछले 5 वर्षों में, इन तीनों एसबीआई म्यूचुअल फंड (SBI Mutual Funds) ने एकमुश्त निवेशकों और एसआईपी निवेशकों दोनों को शानदार रिटर्न दिया है.

एसबीआई टेक्नोलॉजी अपॉर्चुनिटी फंड

वैल्यू रिसर्च के आंकड़ों के मुताबिक अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले एक लाख रुपये का एकमुश्त निवेश किया होता तो उसका 1 लाख रुपये आज 3.26 लाख रुपये हो जाता. हालांकि एसआईपी निवेशक जिन्होंने 5 साल पहले इस एसबीआई म्यूचुअल फंड में अपना मासिक एसआईपी 10,000 रुपये से शुरू किया था, आज उनके निवेश का पूरा मूल्य 14.51 लाख रुपये हो रहा है.

एसबीआई फोकस्ड इक्विटी

SBI के इस म्यूचुअल फंड ने निवेशकों को एकमुश्त और मासिक SIP दोनों में शानदार रिटर्न दिया है. वैल्यू रिसर्च के आंकड़ों के मुताबिक अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले एसबीआई फोकस्ड इक्विटी प्लान में 1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश किया होता तो आज उसके निवेश का मूल्य 2.19 लाख रुपये होता. वहीं 10,000 रुपये मासिक एसआईपी निवेशकों के पास आज 10.23 लाख रुपये होता.

एसबीआई मैग्नम इक्विटी ईएसजी फंड

SBI द्वारा पेश किया गया यह म्यूचुअल फंड प्लान पिछले 5 वर्षों में सबसे अधिक भुगतान करने वाले म्यूचुअल फंड प्लान में से एक है. अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले एसबीआई की इस स्कीम में 1 लाख रुपये एकमुश्त निवेश किया होता तो आज उसके निवेश की कीमत 1.93 लाख रुपये होती. हालांकि, वैल्यू रिसर्च के आंकड़ों के मुताबिक एसबीआई मैग्नम इक्विटी ईएसजी फंड में 5 साल पहले शुरू किए गए 10,000 रुपये के मासिक एसआईपी के मामले में निवेश मूल्य 9.68 लाख रुपये होगा.

यह भी पढ़ें:  The Uber files: जानिए कौन हैं माइक मैकगैन जिन्होंने खोल दी कंपनी की पोल-पट्टी

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Invest in these SBI Mutual Funds get good return in mutual fund
Short Title
SBI Mutual Funds : इन तीन म्यूचुअल फंड SIP में करें निवेश, होगा बेहतर मुनाफा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
म्यूचुअल फंड एसआईपी
Caption

म्यूचुअल फंड एसआईपी

Date updated
Date published
Home Title

SBI Mutual Funds : इन तीन म्यूचुअल फंड SIP में करें निवेश, होगा बेहतर मुनाफा