डीएनए हिंदी: एलआईसी अपने ग्राहकों के लिए कई बेहतरीन प्लान (LIC Policy) पेश करती रहती है. अगर आप भी सुरक्षित निवेश के साथ करोड़पति बनने का सपना देख रहे हैं तो यह एलआईसी पॉलिसी आपके लिए बहुत फौदेमंद है. एलआईसी जीवन लाभ योजना (LIC Jeevan Labh Plan) एक ऐसी पॉलिसी है जिसमें आप हर महीने सिर्फ 233 रुपये जमा करके 17 लाख का फंड प्राप्त कर सकते हैं. आइए जानते हैं इस पॉलिसी के बारे में…
एलआईसी जीवन लाभ
यह एक नॉन-लिंक्ड पॉलिसी है जिसका नाम है- जीवन लाभ (LIC jeevan Labh, 936). इस वजह से इस नीति का शेयर बाजार से कोई संबंध नहीं है. बाजार चाहे ऊपर जाए या नीचे, इसका आपके पैसे पर बिल्कुल भी असर नहीं पड़ेगा. यानी इस योजना में आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित है. यह एक लिमिटेड प्रीमियम प्लान है. यह योजना बच्चों की शादी, शिक्षा और संपत्ति की खरीद को ध्यान में रखकर बनाई गई है.
पॉलिसी की खासियत
- एलआईसी की जीवन लाभ योजना फीचर पॉलिसी लाभ और सुरक्षा दोनों देती है.
- 8 से 59 वर्ष के आयु वर्ग के लोग इस पॉलिसी को आसानी से ले सकते हैं.
- पॉलिसी की अवधि 16 से 25 वर्ष तक ली जा सकती है.
- न्यूनतम 2 लाख रुपये की बीमा राशि लेनी होगी.
- अधिकतम राशि की कोई सीमा नहीं है.
- 3 साल के प्रीमियम के भुगतान पर लोन की सुविधा भी उपलब्ध है.
- प्रीमियम पर टैक्स छूट और पॉलिसी धारक की मृत्यु होने पर नॉमिनी को सम एश्योर्ड और बोनस का लाभ मिलता है.
पॉलिसी धारक को मिलेगा मृत्यु लाभ
यदि पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है और उसने मृत्यु तक सभी प्रीमियम का भुगतान कर दिया है तो उसके नामांकित व्यक्ति को मृत्यु लाभ के रूप में मृत्यु बीमा राशि (Death Sum Assured), साधारण प्रत्यावर्ती बोनस (Simple Reversionary Bonus) और अंतिम अतिरिक्त बोनस (Final Addition Bonus) मिलता है. यानी नामांकित व्यक्ति को अतिरिक्त बीमा राशि मिलेगी.
यह भी पढ़ें:
WhatsApp Avatar: पर्सनलाइज्ड स्टिकर पैक पर काम कर रहा है, जानिए क्या होगा खास
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
LIC Policy: मात्र 233 रुपये का करें निवेश, मिलेंगे 17 लाख रुपये