डीएनए हिंदी: सरकार ने मंगलवार देर रात एक बयान में कहा कि भारत ने कच्चे सोया तेल की कीमत बढ़ाते हुए कच्चे और रिफाइंड पाम तेल (Palm oil) के आधार इम्पोर्ट कीमतों में कमी की है. सरकार हर हफ्ते खाद्य तेलों, सोने और चांदी के आधार आयात कीमतों में संशोधन करती है और कीमतों का इस्तेमाल एक इम्पोर्टर को भुगतान की जाने वाली कर की राशि की गणना के लिए किया जाता है.
दुनिया के सबसे बड़े खाद्य तेल आयातक भारत ने पिछले सप्ताह 20 लाख टन सोया तेल के शुल्क मुक्त आयात की अनुमति दी थी.
कमोडिटी की डॉलर में नई और पुरानी कीमत
कच्चा पाम तेल 1,625- 1,703
RBD पाम तेल 1,733-1,765
RBD पामोलिन 1,744-1,771
कच्चा सोया तेल 1,866-1,827
सोना 597-592
सिल्वर 721-687
सोने और चांदी को छोड़कर सभी कमोडिटीज का बेस प्राइस डॉलर प्रति टन है. सोने का टैरिफ प्रति 10 ग्राम डॉलर और चांदी प्रति किलो डॉलर है.
यह भी पढ़ें:
ये Hot Stocks दिला सकते हैं 61 प्रतिशत तक का मुनाफा, देखें पूरी लिस्ट
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सरकार ने Palm Oil के बेस इम्पोर्ट मूल्य कीमत में किया बदलाव, सोया तेल की कीमत बढ़ाई