डीएनए हिंदी: बैंक ग्राहकों के लिए काम की खबर है. अगर आप भी बैंक से कर्ज लेने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने बैंकिंग व्यवस्था के लिए निर्देश दिए हैं. वित्त मंत्री ने ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से बैंक को बैंकिंग व्यवस्था को और सरल बनाने का आदेश दिया है ताकि ग्राहक ज्यादा से ज्यादा बैंक से जुड़ सकें.

वित्त मंत्री ने कहा है कि बैंकों को ग्राहकों की सुविधाओं पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है ताकि कर्ज लेने वालों के लिए इसकी प्रक्रिया को आसान बनाया जा सके.

वित्त मंत्री ने सुझाव दिया

वित्त मंत्री ने बैंकों को सुझाव दिया कि उधार मानकों को स्वस्थ रखा जाना चाहिए. दरअसल कुछ दिन पहले उद्योग जगत के प्रतिनिधियों और वित्त मंत्री के बीच एक अहम बैठक में यह सुझाव दिया गया था जिसपर वित्त मंत्री ने बैंकों को लागू करने की बात कही. इससे एसबीआई (SBI), एचडीएफसी (HDFC), आईसीआईसीआई (ICICI) समेत सभी बैंकों के ग्राहकों को फायदा होगा.

एसबीआई के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा (SBI Chairman Dinesh Kumar Khara) का कहना है कि स्टार्टअप्स की चिंता ज्यादा इक्विटी को लेकर है.

ग्राहकों की सुविधाओं का रखें ध्यान

वित्त मंत्री ने कहा, 'बैंकों को ज्यादा से ज्यादा कस्टमर फ्रेंडली बनने की जरूरत है लेकिन यह प्रतिकूल जोखिम लेने की सीमा तक नहीं होना चाहिए. आपको ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखना होगा और अधिक से अधिक मित्रवत होना होगा.’

इस पर दिनेश खारा ने कहा कि ग्राहकों की सुविधा के लिए बैंक में डिजिटाइजेशन की प्रक्रिया बढ़ती जा रही है. इससे ग्राहकों को बैंकिंग संबंधी समस्याओं से राहत मिलेगी.

यह भी पढ़ें:  NPS rule change: पीएफआरडीए ने ट्रेल कमीशन पर नए नियम जारी किए, जानिए यहां

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
The Finance Minister said a big thing about the banking system
Short Title
Finance Minister ने बैंकिंग सिस्टम को लेकर कही बड़ी बात, जानें क्या
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Union Finance Minister Nirmala Sitharaman
Caption

Union Finance Minister Nirmala Sitharaman

Date updated
Date published
Home Title

Finance Minister ने बैंकिंग सिस्टम को लेकर कही बड़ी बात, 'इसे और सुविधाजनक बनाना है जरूरी'