डीएनए हिंदी: सभी EPFO होल्डर्स के लिए ई-नॉमिनेशन फाइल करना जरूरी है. हालांकि अगर आपके ऑनलाइन ईपीएफओ सदस्य आईडी में प्रोफाइल पिक्चर नहीं है तो ई-नॉमिनेशन संभव नहीं होगा. अगर आप ई-नॉमिनेशन फाइल करने के लिए UAN अकाउंट में लॉग इन करते हैं जबकि आपके ईपीएफओ सदस्य आईडी में प्रोफाइल फोटो नहीं है तो आपको "unable to proceed" संदेश मिलेगा. इसलिए यह सलाह दी जाती है कि आप पहले अपने यूएएन सदस्य पोर्टल में अपनी प्रोफ़ाइल तस्वीर अपलोड करें. इसके बाद ईपीएफओ ई-नॉमिनेशन पूरा करें.
ई-नॉमिनेशन में फोटो कैसे अपलोड करें
- ईपीएफओ के आधिकारिक पोर्टल पर अपनी यूएएन सदस्य आईडी से लॉग इन करें.
- मेनू सेक्शन में ड्रॉप डाउन करें और View पर क्लिक करें.
- अब प्रोफाइल चुनें.
- इसके बाद लेफ्ट साइड में आपको अपनी प्रोफाइल और प्रोफाइल फोटो चेंज ऑप्शन की डिटेल दिखाई देगी.
- ईपीएफओ द्वारा निर्धारित प्रारूप में फोटो का चयन करें.
- अपना फोटो अपलोड करें और OK चुनें.
इन बातों का रखें ध्यान
अपनी प्रोफाइल फोटो अपलोड करने से पहले उसके साइज़, फॉर्मेट और अन्य डिटेल के बारे में जानकारी प्राप्त कर लें. EPFO के मुताबिक आपकी प्रोफाइल फोटो के लिए ये चीजें जरूरी हैं.
- फोटोग्राफ डिजिटल कैमरे से लिया जाना चाहिए.
- अपलोड करने से पहले फोटोग्राफ 3.5 सेमी x 4.5 सेमी के आकार तक सीमित होना चाहिए.
- फोटो में चेहरा (80% of the image) प्रमुख रूप से दिखाई देना चाहिए और दोनों कान दिखाई देने चाहिए.
- इमेज JPEG या JPG या PNG फॉर्मेट में होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें:
LocalCircles Survey का आया रिपोर्ट, 38% Policyholders ने प्रीमियम में 50% तक की वृद्धि देखी
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
EPFO e-Nomination Alert: तुरंत करें ये काम नहीं तो नहीं कर पाएंगे e-Nomination, यहां जानिए डिटेल्स