डीएनए हिंदी: अगर आप कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो कम कीमत में हवाई यात्रा कर सकते हैं. दरअसल बजट एयरलाइन कंपनी इंडिगो (Indigo) ने सभी घरेलू रूट्स पर एनिवर्सरी सेल 'स्वीट 16' सेल (Sweet 16 Sale) शुरू कर दी है. एयरलाइन कंपनी ने अपनी उड़ान के 16 साल पूरे होने पर यह घोषणा की है.
आप कब तक यात्रा कर सकते हैं?
एनिवर्सरी सेल ऑफर "स्वीट 16" 3 अगस्त को खुल गया है. यह ऑफर 5 अगस्त तक चलेगा यानी अगर आप 3-5 अगस्त के बीच बुकिंग करते हैं तो आपको 1,616 रुपये का हवाई टिकट मिल सकता है. इस ऑफर के तहत आप 18 अगस्त 2022 से 16 जुलाई 2023 के बीच यात्रा कर सकते हैं.
कंपनी ने ट्वीट कर दी जानकारी
इंडिगो ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. एयरलाइन कंपनी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'हमारा #स्वीट16 आ गया है और हमारे पास आपके लिए एक स्वीट डील है. इंतजार न करें केवल 1,616 रुपये से शुरू होने वाले हवाई टिकट बुक करें.. 18 अगस्त, 2022 से 16 जुलाई, 2023 के बीच यात्रा के लिए आप 5 अगस्त, 2022 तक बुकिंग कर सकते हैं.
जानिए ऑफर के बारे में डिटेल्स
इंडिगो का स्वीट 16 सेल ऑफर शुरू होने की तारीख से कम से कम 15 दिन पहले की गई बुकिंग पर मान्य है. बशर्ते कि यात्रा की तारीख 18 अगस्त, 2022 से पहले और 16 जुलाई, 2023 के बाद की न हो. प्रस्ताव के तहत सीटों की संख्या का खुलासा किए बिना एयरलाइन ने कहा "प्रस्ताव के तहत सीमित सूची उपलब्ध है और इसलिए छूट इंडिगो (IndiGo) के विवेक और ग्राहक की उपलब्धता पर उपलब्ध कराया जाएगा.”
यह भी पढ़ें:
7th Pay Commission: रक्षा बंधन पर केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा फायदा, DA में बढ़ोतरी के साथ मिलेंगे ये तोहफे
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Domestic Flight Reservations: सिर्फ 1,616 रुपये में मिल रहा है हवाई टिकट, सेल शुरू