डीएनए हिंदी: दिल्ली में नौकरी चाहने वालों के लिए एक अच्छी खबर है. DMRC ने यहां विभिन्न पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं. अगर आप भी इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं तो हम आपको इसकी पूरी जानकारी दे रहे हैं. इंजीनियरिंग की डिग्री रखने वाले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए चुने गए उम्मीदवार रेलवे और मेट्रो कोचों के लिए सभी निर्माण निरीक्षणों के प्रभारी होंगे. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया चल रही है और आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 अगस्त 2022 है.
इन पदों पर मिलने वाले वेतन की बात करें तो सहायक प्रबंधक को 50,000 रुपये से 1,60,000 रुपये और प्रबंधक को 60,000 रुपये से 1,80,000 रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा. जबकि सहायक प्रबंधक (इलेक्ट्रिक) को 50,000 रुपये से 1,60,000 रुपये और पर्यवेक्षक को 46,000 रुपये से 1,45,000 रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा.
पढ़ाई की बात करें तो असिस्टेंट मैनेजर के लिए उम्मीदवार के पास BE (इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल) होना चाहिए. प्रबंधक के लिए उम्मीदवार के पास डिप्लोमा (इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल) होना चाहिए. असिस्टेंट मैनेजर (इलेक्ट्रिकल) के लिए बीई इलेक्ट्रिकल डिग्री होनी चाहिए. सुपरवाइजर के पास इलेक्ट्रिकल में डिप्लोमा होना चाहिए. अभ्यर्थी ध्यान रखें कि पढ़ाई के अलावा अनुभव भी मांगा गया है. इसलिए आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन चेक कर लें.
उम्मीदवारों को अधिसूचना में दिए गए आवेदन पत्र को भरना होगा और कार्यकारी निदेशक (एचआर) दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, मेट्रो भवन, फायर ब्रिगेड लेन, बाराखंभा रोड, नई दिल्ली स्पीड पोस्ट या आवेदन पत्र और ईमेल आईडी को स्कैन करके पोस्ट करना होगा.
dmrc.project.rectt@gmail.com पर भी भेजा जा सकता है.
यह भी पढ़ें:
ATM Cash Withdrawal New Charges: देखिए ATM से पैसे निकालने पर कितना लगेगा चार्ज और टैक्स
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
DMRC Recruitment 2022: दिल्ली मेट्रो में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 1.80 लाख रुपये मिलेगी सैलरी