डीएनए हिंदी: अगर आपका खाता भारतीय स्टेट बैंक (SBI), एचडीएफसी (HDFC) या आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक में भी है तो यह खबर आपके काम की है. खाता खुलवाने पर राष्ट्रीयकृत बैंकों की ओर से ग्राहकों को कई बेहतरीन सुविधाएं दी जाती हैं. लेकिन इन सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए आपको कुछ रूल्स और रेगुलेशन्स का भी ध्यान रखना होगा.

न्यूनतम औसत बैलेंस बनाए रखना

किसी भी बैंक में खाता खोलने के बाद यह जरूरी है कि आप अपने खाते में न्यूनतम औसत बैलेंस बनाए रखें. मिनिमम एवरेज बैलेंस के तहत बैंक द्वारा तय किए गए बैलेंस को अकाउंट में मेंटेन करना होता है. अगर आप इस बैलेंस को मेंटेन नहीं कर पाते हैं तो बैंक पेनल्टी लेता है. प्रत्येक बैंक एक औसत सीमा निर्धारित करता है ग्राहक को हमेशा उस सीमा तक खाते में पैसे रखने की जरुरत होती है.
 
कुछ बैंकों की लिमिट एक जैसी होती है

बैंकों का अपना एवरेज मिनिमम बैलेंस फिक्स होता है. हालांकि कुछ बैंकों की सीमा समान है जबकि कुछ की अलग है. यहां आज हम आपको देश के दिग्गज बैंकों एसबीआई (SBI), आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक और एचडीएफसी (HDFC) बैंक के मिनिमम बैलेंस के बारे में बताएंगे.

SBI में कितना बैलेंस रखना जरूरी है?

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस कितना रखना है यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप कहां रहते हैं. एसबीआई के खाते में न्यूनतम सीमा शहर के अनुसार एक हजार रुपये से लेकर तीन हजार रुपये तक है. ग्रामीण क्षेत्रों के लिए यह 1,000 रुपये है, यदि आपका खाता अर्ध-शहरी क्षेत्र की शाखा में है, तो आपको अपने खाते में 2,000 रुपये रखने होंगे. इसके अलावा मेट्रो सिटी में यह सीमा 3,000 रुपये है.

एचडीएफसी के खाते में औसत न्यूनतम शेषराशि

एचडीएफसी (HDFC) में औसत न्यूनतम बैलेंस की सीमा आपके निवास पर निर्भर करती है. शहरों में यह सीमा 10,000 रुपये है. वहीं, अर्ध-शहरी क्षेत्रों में 5,000 रुपये और ग्रामीण क्षेत्रों में 2,500 रुपये की सीमा है.

आईसीआईसीआई बैंक की सीमा

न्यूनतम शेष राशि आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक के साथ-साथ एचडीएफसी के खाते में भी रखी जानी चाहिए. यहां शहरी क्षेत्र खाताधारक के लिए 10,000 रुपये, अर्ध-शहरी के लिए 5,000 रुपये और ग्रामीण क्षेत्र के लिए 2,500 रुपये की सीमा बनाए रखना आवश्यक है.

कुछ विशेष बैंक खातों में न्यूनतम शेष राशि का नियम लागू नहीं होता है. ऐसे बैंक खातों में प्रधानमंत्री जन धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) से जुड़े खाते, मूल बचत बैंक जमा खाते, पेंशनभोगियों के बचत खाते, वेतन खाते और नाबालिगों के बचत खाते शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:  Retirement Planning: रिटायरमेंट की योजना बना रहे हैं तो इनमें करें निवेश

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Bank Minimum Balance: What is the minimum bank account balance in SBI, ICICI and HDFC Bank know here
Short Title
Bank Minimum Balance: SBI, ICICI और HDFC बैंक में क्या है मिनिमम बैंक अकाउंट बैल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
SBI Minimum Balance
Caption

SBI Minimum Balance

Date updated
Date published
Home Title

Bank Minimum Balance: SBI, ICICI और HDFC बैंक में क्या है मिनिमम बैंक अकाउंट बैलेंस, जानें यहां