डीएनए हिंदी: मुंबई में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मुंबई में रहने वाले लोगों के लिए अब ऑटो और टैक्सी में सफर करना महंगा हो सकता है. ऑटो और टैक्सी के किराए में बढ़ी हुई कीमतें 1 अक्टूबर यानी कुछ दिनों बाद लागू होंगी. नई दरों के लागू होने के बाद, मुंबई और उसके आसपास चलने वाली काली-पीली टैक्सियों का न्यूनतम शुल्क 28 रुपये और ऑटो रिक्शा का 23 रुपये होगा. आपको बता दें कि सरकार ने ऑटो और टैक्सी का मूल किराया क्रमशः 2 रुपये और 3 रुपये की वृद्धि कर दी है. मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (MMRTA) ने बढ़ी हुई कीमत को 1 अक्टूबर से प्रभावी बनाने का फैसला किया है.
1.5 किमी के लिए इतना भुगतान करेंगे
काली-पीली टैक्सी में 1.5 किमी की यात्रा के लिए न्यूनतम किराया 25 रुपये से बढ़ाकर 28 रुपये कर दिया गया है। वहीं, ऑटो रिक्शा में बेस फेयर 21 रुपये से बढ़ाकर 23 रुपये कर दिया गया है. इसके अलावा सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि इस न्यूनतम बेस फेयर के अलावा अब मुंबईकरों को किराया देना होगा. टैक्सी में 16.93 रुपये की जगह 18.66 रुपये प्रति किलोमीटर देना होगा.
वहीं ऑटो रिक्शा के लिए प्रति किलोमीटर की दर 14.20 रुपये से बढ़ाकर 15.33 रुपये कर दी गई है. बता दें कि यह फैसला सोमवार को मुंबई महानगर क्षेत्र परिवहन प्राधिकरण की बैठक में लिया गया. ये नई कीमतें पेट्रोल और सीएनजी (CNG) दोनों पर चलने वाली टैक्सियों और ऑटो पर लागू होंगी.
सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद बढ़ी दरें
सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि ऑटो और टैक्सियों की कीमतों में बढ़ोतरी इसलिए हुई क्योंकि 1 मार्च 2021 को सीएनजी की कीमत 49.40 रुपये से बढ़कर 80 रुपये प्रति किलोमीटर हो गई थी. इसके अलावा महंगाई समेत अन्य कारणों से ऑटो और टैक्सियों के दाम भी बढ़ाए गए हैं.
'कूल' टैक्सी के दाम भी बढ़
ऑटो और टैक्सी के अलावा ब्लू-सिल्वर कूल टैक्सी के बेस प्राइस में भी बढ़ोतरी की गई है. इस कीमत को 33 रुपये प्रति किमी से बढ़ाकर 40 रुपये प्रति किमी कर दिया गया है. इसके अलावा इन कैब का प्रति किलोमीटर किराया घटाकर 26.71 रुपये कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें:
7th Pay Commission Latest: केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 34% से बढ़कर हुआ 38%, जानिए कितना होगा फायदा
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Auto/Taxi Base Fare Increases: 1 अक्टूबर से ऑटो और टैक्सी के किराए में बढ़ोतरी, यहां जानिए लेटेस्ट रेट