डीएनए हिंदी: केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. अगर आप भी बढ़े हुए DA का इंतजार (7th pay commission DA Hike) कर रहे हैं तो आपका इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. माना जा रहा है कि नवरात्रि पर कर्मचारियों को बढ़े हुए डीए का तोहफा मिल सकता है.

7वें वेतन आयोग पर घोषणा

28 सितंबर यानी तीसरे नवरात्र पर महंगाई भत्ते की औपचारिक घोषणा की जा सकती है. वहीं एक अक्टूबर से कर्मचारियों का डीए (7th pay commission DA Hike) बढ़कर 38 फीसदी हो जाएगा. साथ ही अक्टूबर माह में पिछले दो माह के बकाया का भी पैसा मिलेगा.

38 प्रतिशत मिलेगा डीए

इस बार सरकार डीए में 4 फीसदी की घोषणा करने जा रही है जिसके बाद कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 34 फीसदी से बढ़कर 38 फीसदी हो जाएगा. कर्मचारियों को बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ सितंबर के वेतन में मिलेगा. आपको बता दें कि बढ़ा हुआ डीए 1 जुलाई से लागू होगा तो कर्मचारियों को 2 महीने का बकाया पैसा एरियर के तौर पर मिलेगा.

यदि मूल वेतन 31,550 रुपये है तो वेतन में कितनी वृद्धि होगी?

7वें वेतन आयोग के मुताबिक अगर आपकी बेसिक सैलरी 31,550 रुपये है और डीए में 38 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है तो यहां जानिए आपकी सैलरी में कितनी बढ़ोतरी होगी.

आइए गणना से समझते हैं कि आपका वेतन कितना बढ़ेगा (डीए कैलकुलेशन) –

मूल वेतन - 31,550 रुपये
महंगाई भत्ता 38 प्रतिशत - 11,989 रुपये
मौजूदा डीए - 34 प्रतिशत - 10,727 रुपये
कितना बढ़ेगा डीए- 4%
मासिक वेतन में वृद्धि - 1,262 रुपये
सालाना वेतन वृद्धि - 15,144 रुपये

18,000 है बेसिक सैलरी तो कितना होगा फायदा?

इसके अलावा अगर आपकी बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है तो आपके DA में कुल 6,840 रुपये की बढ़ोतरी होगी यानी अगर मंथली DA की बात करें तो आपकी सैलरी में 720 रुपये की बढ़ोतरी होगी.

यह भी पढ़ें:  Personal Retail Loans में 42% की वृद्धि, निजी बैंकों ने ऋण देने में PSB को पीछे छोड़ा

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
7th Pay Commission: DA will increase on this day know how much salary will be?
Short Title
7th Pay Commission: इस दिन बढ़ेगा DA, जानिए कितनी हो जायेगी सैलरी?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
7th Pay Commission DA Hike
Caption

7th Pay Commission DA Hike

Date updated
Date published
Home Title

7th Pay Commission: इस दिन बढ़ेगा DA, जानिए कितनी हो जाएगी सैलरी