डीएनए हिंदी: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. सरकार ने डीए बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है. इसके तहत सरकार ने DA में 5 प्रतिशतकी बढ़ोतरी की है. आपको बता दें कि त्रिपुरा की बीजेपी सरकार ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों (7th Pay Commission) को बड़ा तोहफा दिया है. राज्य के मुख्यमंत्री माणिक साहा (State Chief Minister Manik Saha) ने महंगाई भत्ते में 5 फीसदी की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है.
महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी
गौरतलब है कि कई राज्य सरकारों ने महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की है. अब त्रिपुरा सरकार ने महंगाई भत्ता बढ़ाकर राज्य के सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. राज्य के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने महंगाई भत्ते में 5 फीसदी की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है. यह बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 1 जुलाई 2022 से लागू हो गया है. राज्य मंत्री सुशांत चौधरी (State Minister Sushanta Chaudhary) ने इस बात की जानकारी दी है.
त्रिपुरा में होंगे चुनाव
गौरतलब है कि त्रिपुरा में अगले साल मार्च तक विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में राज्य सरकार ने सरकारी कर्मचारियों की मदद के लिए यह बड़ा फैसला लिया है. कैबिनेट ने महंगाई भत्ते में 5 फीसदी की बढ़ोतरी (7th Pay Commission) को मंजूरी दी है. सरकार के इस फैसले से राजकोष पर 523.80 करोड़ रुपये का बोझ बढ़ जाएगा. हालांकि आपको बता दें कि सरकार के इस फैसले से 1,04,683 कर्मचारियों के अलावा 80,855 पेंशनभोगियों को फायदा होगा. यानी इस फैसले से त्रिपुरा के कुल 1,88,494 लोग लाभान्वित होंगे.
इससे पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने भी राज्य सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 31 फीसदी से बढ़ाकर 34 फीसदी कर दिया है. इससे मध्य प्रदेश के 7.5 लाख कर्मचारियों को फायदा होगा लेकिन सरकारी खजाने पर 625 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.
केंद्रीय कर्मचारियों का डीए बढ़ेगा
इसके अलावा केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता भी 34 फीसदी से बढ़ाकर 38 फीसदी से 39 फीसदी किया जा सकता है. महंगाई भत्ता बढ़ाने पर मोदी सरकार जल्द फैसला ले सकती है. दरअसल अब तक जो AICPI के आंकड़े आए हैं उससे साफ हो गया है कि महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी तय है.
यह भी पढ़ें:
Cryptocurrency Market में आई तेजी, लेकिन ये क्रिप्टो अभी भी घाटे में है
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
7th Pay Commission DA Hike: महंगाई भत्ते में 5% की हुई वृद्धि, सरकार ने किया ऐलान