डीएनए हिंदी: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने एफडी की एक विशेष स्कीम लॉन्च की है. जिसका नाम सर्वोत्तम (SBI Sarvottam FD) है. इस एफडी स्कीम का फायदा आप तभी उठा सकते हैं जब आपके पास लाखों रुपये हों और वो पैसा भी 1-2 सालों के लिए फ्री हो. जिन लोगों के पास लाखों रुपये हो उन्हें इस एफडी स्कीम का फायदा मिल सकता है. SBI के सर्वोत्तम एफडी स्कीम का लाभ पाने के लिए आपको मिनिमम 15 लाख रुपये या मैक्सिमम 2 करोड़ रुपये तक का एफडी कराना होगा. 

अगर आप SBI के सर्वोत्तम एफडी स्कीम में निवेश करते हैं तो इस पर आपको 7.10 प्रतिशत का ब्याज मिलता है. इसके अलावा तिमाही ब्याज दर के आधार पर इसकी वार्षिक यील्ड देखें तो ये 7.29 प्रतिशत होता है. वहीं इस स्कीम के तहत सीनियर सिटीजन की बात करें तो उन्हें 7.60 प्रतिशत ब्याज दर मिलता है और इसकी वार्षिक यील्ड की बात करें तो वो 7.82 प्रतिशत है.

वहीं बात करें सर्वोत्तम एफडी स्कीम में 2 साल के निवेश की तो इसके लिए 7.40 प्रतिशत का ब्याज दर तय है. बता दें कि इसकी वार्षिक यील्ड लगभग 7.61 प्रतिशत होती है. इस स्कीम के तहत सीनियर सिटीजन को 7.90 प्रतिशत का ब्याज दिया जाता है और इसकी वार्षिक यील्ड की बात करें तो 8.14 प्रतिशत मिलता है.

यह भी पढ़ें:  अब इस स्कीम पर वृद्धों को मिलेंगे हर महीने 20,500 रुपये, कैसे उठाएं लाभ

  • SBI के सर्वोत्तम एफडी स्कीम की शर्त है कि इस एफडी को आप बीच में कैश नहीं करा सकते हैं. इसके बाद भी आप अपनी सर्वोत्तम स्कीम के एफडी को कैश कराते हैं तो इसके लिए आपको ब्याज नहीं मिलेगा.

 

  • सर्वोत्तम एफडी स्कीम के लिए आपके पास ज्यादा पैसा नहीं है तो आप सामान्य या स्पेशल एफडी स्कीम का लाभ भी ले सकते हैं. आइए जानते हैं, सामान्य एफडी के नियम व शर्तों के बारे में. 

 

  • वर्तमान समय में SBI 7 से 45 दिनों की सामान्य एफडी पर 3 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है. इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों को वर्तमान समय में 3.50 प्रतिशत ब्याज दिया जाता है.

 

  • बता दें कि एसबीआई 46 से 179 दिनों की सामान्य एफडी पर वर्तमान समय में 4.50 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 5 प्रतिशत ब्याज देता है.

 

  • वर्तमान समय में 180 से 210 दिनों की एफडी पर SBI 5.25 प्रतिशत ब्याज तय किया है. वहीं वरिष्ठ नागरिकों को इससे ज्यादा लगभग 5.75 प्रतिशत ब्याज मिलता है.

 

  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 211 दिनों से 1 साल या इससे कम की एफडी पर लगभग 5.75 प्रतिशत ब्याज देता है. वहीं इस समय के दौरान सीनियर सिटीजन को 6.25 प्रतिशत ब्याज मिलता है.

 

  • इसके अलावा SBI 1 से 2 सालों या इससे कम की एफडी पर वर्तमान समय में 6.80 प्रतिशत ब्याज देता है और 7.30 प्रतिशत ब्याज दर के साथ सीनियर सिटीजन को पैसे मिलते हैं. 

 

  • वर्तमान समय में एसबीआई 7 प्रतिशत ब्याज दर के साथ 2 से 3 साल या इससे कम की एफडी देता है. इसके साथ ही वरिष्ठ नागरिकों को स्टेट बैंक 7.50 प्रतिशत ब्याज दर तय है.

 

  • इसके बाद 3 से 5 सालों या इससे कम की एफडी पर इस समय 6.50 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है और सीनियर सिटीजन के लिए सेम टाइम में 7 प्रतिशत ब्याज मिलता है.

 

  • वर्तमान समय में SBI के द्वारा 5 से 10 सालों तक की एफडी पर 6.50 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन के लिए 7.50 प्रतिशत ब्याज दर तय किया गया है.  

 

  • इस समय एसबीआई के द्वारा एक स्पेशल एफडी स्कीम लॉन्च किया गया है. ये स्कीम अमृत कलश एफडी स्कीम है. बता दें कि ये 400 दिनों की एफडी स्कीम है. इसमें 7.10 प्रतिशत का ब्याज निर्धारित किया गया है. वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.60 प्रतिशत का ब्याज दर तय है.

नोट-  इन स्कीमों में अप्लाई करने से पहले बैंक से संपर्क जरुर करें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
what is sbi sarvottam fixed deposit get better return on sbi sarvottam fd interest rate
Short Title
SBI Sarvottam FD: अमीरों के लिए आया बेहतर स्कीम, इसपर मिलेगा तगड़ा ब्याज
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
SBI Sarvottam FD
Caption

SBI Sarvottam FD

Date updated
Date published
Home Title

SBI Sarvottam FD: अमीरों के लिए आया बेहतर स्कीम, इसपर मिलेगा तगड़ा ब्याज