डीएनए हिंदी: भारतीय किसानों को आर्थिक मजबूती देने और आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) लाई गई थी. आपको बता दें कि अब तक इस योजना की 13 किस्तों का लाभ करोड़ो किसानों को दिया जा चुका है. अब भारतीय किसानों को पीएम किसान योजना की 14 वीं किस्त (PM Kisan Yojana 14th Instalment) का बेसब्री से इंतजार है. बता दें कि किसानों को जल्द ही 14वीं किस्त आने की खुशखबरी मिलने वाली है. हालांकि इसकी कोई ऑफिशियल सूचना नहीं दी गई है. जुलाई में 14वीं किस्त का लाभ उठाने वाले किसानों की संख्या में कुछ कमी की जा सकती है. ऐसा इस योजना के नियमों में सख्ती के कारण होगा.


केंद्र सरकार की तरफ से इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की राशि आर्थिक मदद के रूप में दी जाती हैं. ये पैसा किसानों को 4 महीने के अंतराल पर हर किस्त में 2 हजार रुपये के रूप में दिया जाता है.  

यह भी पढ़ें:  How Much Liquor Allowed: कितनी शराब लेकर जा सकते हैं प्लेन, मेट्रो और ट्रेन में, रूल्स तोड़ने पर होगा ये

जानकारी के मुताबिक, पीएम किसान योजना का लाभ उठाने वाले किसानों की संख्या में शुरुआती किस्तों से अभी तक के किस्त मिलने तक किसानों की संख्या में काफी कमी आई है. केंद्र सरकार द्वारा पीएम किसान योजना में नियमों की सख्ती के कारण फर्जीवाड़ा कर रहे किसानों को इस योजना लिस्ट से बाहर किया गया हैं. सरकार कि ओर से फर्जीवाड़े को समाप्त करने के लिए बहुत से राज्यों में भूलेख सत्यापन यानी लैंड वेरिफिकेशन का काम भी बड़ी जोरो से चल रहा है. इस काम में कुछ देरी हो सकती है. साथ ही 14वीं किस्त पाने के लिए किसानों को अपना E-KYC प्रक्रिया भी पूरा कराना जरूरी है. नहीं तो किसानों के लिए  इस किस्त का लाभ उठाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. 

पीएम किसान योजना के लिए कैसे e-kyc करें?

  • सबसे पहले तो 14वीं किस्त का लाभ उठाने वाले किसानों को इस योजना की ऑफिशल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा. 
  • इसके बाद किसानों को फार्मर कॉर्नर के सेक्शन पर जाकर e-kyc के ऑप्शन पर जाना होगा.
  • नया पेज खुलने पर किसानों को अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर और कैप्चा कोर्ड डालना होगा. 
  • अब किसान के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आया होगा जिसे वो वेबसाइट पर डालकर अपना e-kyc प्रक्रिया आसानी से पूरा कर सकता है. 
  • बता दें कि सरकार के द्वारा किसानों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 155261 उपलब्ध कराया गया है. किसान इस पर कॉल करके पीएम किसान योजना के स्टेटस और इस योजना से जुड़ी कई सारी जानकारियों के बारे में भी यहां से जान सकता हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
These beneficiaries of PM Kisan Yojana will not get 14th installment if they do not do this work
Short Title
PM Kisan Yojana के इन लाभार्थियों को नहीं मिलेगी किस्त, अगर नहीं किया ये काम
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
PM Kisan Yojana
Caption

PM Kisan Yojana

Date updated
Date published
Home Title

PM Kisan Yojana के इन लाभार्थियों को नहीं मिलेगी किस्त, अगर नहीं किया ये काम