डीएनए हिंदीः सीनियर सिटीजंस के लिए भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की स्पेशल फिक्स्ड डिपोजिट स्कीम को फिर से बढ़ा दिया गया है. मई 2020 में, देश के सबसे बड़े लेंडर ने सीनियर सिटीजंस के लिए एसबीआई वी केयर स्पेशन फिक्स्ड डिपोजिट स्कीम (SBI We Care Special FD Scheme) की घोषणा की थी, जो शुरू में सितंबर 2020 तक थी. लेकिन कोविड -19 महामारी के बीच, स्पेशल एफडी स्कीम को कई बार बढ़ाया गया था. अब बैंक ने इसे अगले साल मार्च-अंत तक बढ़ा दिया है.
रिटेल टीडी सेगमेंट में सीनियर सिटीजंस के लिए स्पेशल ‘एसबीआई वीकेयर‘ डिपॉजिट शुरू किया गया है, जिसमें 30 बीपीएस (उपरोक्त तालिका में वर्णित मौजूदा 50 बीपीएस से अधिक) का अतिरिक्त प्रीमियम वरिष्ठ नागरिकों को केवल ‘5 वर्ष और उससे अधिक‘ अवधि के खुदरा टीडी पर भुगतान किया जाएगा. एसबीआई ने अपनी वेबसाइट पर उल्लेख किया, ‘एसबीआई वीकेयर‘ डिपोजिट स्कीम 31 मार्च, 2023 तक बढ़ा दी गई है.
एसबीआई वीकेयर की ब्याज दरें
सीनियर सिटीजंस के लिए एसबीआई की विशेष एफडी योजना-वी केयर-वरिष्ठ नागरिकों को उनकी एफडी पर 5 साल और उससे अधिक की अवधि के लिए अतिरिक्त 30 बीपीएस ब्याज दर प्रदान करती है. फिलहाल एसबीआई आम जनता के लिए पांच साल की एफडी पर 5.65 फीसदी ब्याज दर देता है. अगर कोई वरिष्ठ नागरिक स्पेशल एफडी स्कीम के तहत फिक्स्ड डिपॉजिट करता है तो एफडी पर लागू ब्याज दर 6.45 फीसदी होगी. ये दरें 8 जनवरी 2021 से प्रभावी हैं.
Russian Crude Oil खरीदने से भारत की 'बल्ले-बल्ले', जानिए हुआ कितना फायदा
एसबीआई उत्सव जमा योजना
देश के 76वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश के सबसे बड़े लेंडर ने ‘उत्सव जमा‘ नाम की लिमिटेड वर्जन की नई एफडी स्कीम का ऐलान किया था. 15 अगस्त 2022 से शुरू हुई इस फिक्स्ड डिपॉजिट पर 6.1 फीसदी की ब्याज दर मिलेगी. यह डील केवल 75 दिनों के लिए या 30 अक्टूबर 2022 तक के लिए उपलब्ध है.
Gold Silver Price Today : सोने के दाम में फिर गिरावट, चांदी में उछाल, यहां देखें फ्रेश रेट
एसबीआई एफडी रेट
7 दिनों और 10 वर्षों के बीच की फिक्स्ड डिपोजिट के लिए, एसबीआई रेगूलर नागरिकों को 2.90 फीसदी से 5.65 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 3.40 फीसदी से 6.45 फीसदी तक की ब्याज दर प्रदान करता है. इन दरों को अंतिम बार 13 अगस्त 2022 को संशोधित किया गया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सीनियर सिटीजंस के लिए खुशखबरी, SBI की स्पेशल एफडी स्कीम में मार्च 2023 तक कर सकेंगे निवेश