डीएनए हिंदी: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में रेपो दर में वृद्धि की है जिसकी वजह से बैंकों ने अपनी सावधि जमा (FD) की ब्याज दरों में वृद्धि की है. यह बदलाव खासतौर पर छोटे वित्त बैंकों के ग्राहकों के लिए फायदेमंद रहा है, जो एफडी पर 8 से 9 फीसदी की ब्याज दर की पेशकश करते रहे हैं. उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan Small Finance Bank-SFB) ने 560 दिनों की अधिकतम जमा अवधि के साथ एफडी के लिए आम जनता को 8.00 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 8.75 प्रतिशत की पेशकश करते हुए अपनी नई ब्याज दरें लागू की हैं. ये दरें 5 नवंबर, 2022 से प्रभावी हो चुकी हैं.
इसी तरह, उत्कर्ष एसएफबी (Utkarsh SFB) ने 21 नवंबर, 2022 से प्रभावी 700 दिनों की अधिकतम जमा अवधि वाली एफडी पर आम जनता के लिए 8.00 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 8.75 प्रतिशत की नई ब्याज दरें लागू की हैं.
इक्विटास एसएफबी (Equitas SFB) ने 888 दिनों की अधिकतम जमा अवधि के साथ एफडी पर आम जनता को 8.00 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 8.50 प्रतिशत की पेशकश करते हुए अपनी ब्याज दरों को भी अपडेट किया है. ये दरें 14 दिसंबर, 2022 से प्रभावी हैं.
फिनकेयर एसएफबी (Fincare SFB) ने 1000 दिनों की अधिकतम जमा अवधि वाली एफडी पर आम जनता के लिए 8.00 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 8.50 प्रतिशत की नई ब्याज दरें लागू की हैं, जो 16 दिसंबर, 2022 से प्रभावी हैं.
यूनिटी एसएफबी (Unity SFB) ने 181 दिनों और 501 दिनों की अधिकतम जमा शर्तों के साथ एफडी पर आम जनता को 8.50 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 9.00 प्रतिशत की पेशकश करते हुए अपनी ब्याज दरों को अपडेट किया है. ये दरें 21 नवंबर, 2022 तक प्रभावी हैं.
सूर्योदय एसएफबी (Suryoday SFB) ने आम जनता के लिए 8.51 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 8.76 प्रतिशत की नई ब्याज दरें 999 दिनों की अधिकतम जमा अवधि वाली एफडी पर लागू की हैं, जो 21 दिसंबर, 2022 से प्रभावी है.
ESAF SFB ने अपनी ब्याज दरों को भी अपडेट किया है, आम जनता को 8.00 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 999 दिनों की अधिकतम जमा अवधि के साथ 8.51 प्रतिशत की पेशकश की है, जो 15 दिसंबर, 2022 से प्रभावी है.
अंत में, जन एसएफबी (Jana SFB) ने आम जनता के लिए 7.85 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 8.80 प्रतिशत की नई ब्याज दरों को 2 से 3 साल की अधिकतम जमा अवधि के साथ लागू किया है, जो 15 दिसंबर, 2022 से प्रभावी है.
गौरतलब है कि स्मॉल फाइनेंस बैंकों की तरफ से ये ब्याज दर में बढ़ोतरी आरबीआई के रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद आई है.
यह भी पढ़ें:
LIC ने लॉन्च किया New Pension Plus Plan, यहां जानें पूरी डिटेल
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Small Finance Banks ने FD के ब्याज दरों में की बढ़ोतरी, अब 8-9 प्रतिशत का मिलेगा रिटर्न