डीएनए हिंदी: भारत में बहुत से किसानों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है. इन्हें फसल खराब होने पर उसके नुकसान को भी झेलना पड़ता है. किसानों के इन्हीं हालातों को देखते हुए केंद्र सरकार ने उन्हें आर्थिक मदद और आत्मनिर्भर बनाने के लिए बहुत सी योजनाएं लॉन्च की है. इसी के अंतर्गत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) भी शामिल है. इस योजना के तहत सरकार ने करोड़ो किसानों को पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त का लाभ पहुंचाया है. इसके बाद 15वीं किस्त के लिए भी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. अगर आप भी इस योजना का लाभ पाना चाहते हैं तो जल्द ही इसका रजिस्ट्रेशन करा लें.
इस योजना के माध्यम से किसानों को सालाना तौर पर 6000 रुपये दिए जाते हैं. ये पैसे किसानों को 3 महीने के अंतराल पर किस्तों के रूप में 2000-2000 रुपये की राशि दी जाती है.
15वीं किस्त के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
बता दें कि पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त जारी करने के बाद सरकार ने अब इस योजना की 15वीं किस्त की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. इस योजना का लाभ पाने के लिए किसानों को पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है. जानकारी के मुताबिक, पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त की 2 हजार रुपये की राशि 27 नवंबर 2023 तक किसानों के अकाउंट में ट्रांसफर किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें:
ZEEL-SONY Merger: विलय को मिली मंजूरी, शेयरों में आई बहार
कैसे करें अप्लाई
- इस योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले तो आप पीएम किसान के ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
- अब फार्मर कॉनर पर क्लिक कर, न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन वाले ऑप्शन पर जाएं.
- अब जहां आप रहते के उस हिसाब से रूरल फार्मर या अर्बन फार्मर के ऑप्शन को चूज कर लें.
- इसके बाद आप अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर भर दें.
- फिर गेट OTP पर क्लिक कर दें.
- अब आप OTP दर्ज कर प्रोसीड फॉर रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर जाएं.
- इसे बाद मोर डिटेल्स पर क्लिक कर स्टेट सेलेक्ट कर आधार कार्ड के मुताबिक, अपना जिला, बैंक डिटेल्स को यहां दर्ज कर दें.
- अब आधार ऑथंटिकेशन कि लिए सब्मिट बटन पर क्लिक करें.
- अब जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे खेत के कागज आदि अपलोड कर दें.
- अब सेव बटन पर क्लिक करते ही आपके स्क्रीन पर एप्लीकेशन कंफर्मेशन का मैसेज आ जाएगा.
इस नंबर से संपर्क करें
अपने रजिस्ट्रेशन एप्लीकेशन के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप सरकार द्वारा जारी नंबर 155261 पर कॉल कर अपने एप्लीकेशन स्टेटस के बारे में जानकारी पा सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
PM Kisan Yojana की 15वीं किस्त के लिए शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन, जल्द कर लें ये काम