डीएनए हिंदी: किसान पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के 14वीं किस्त की बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अगर आप भी पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं और इसका इंतजार कर रहे हैं तो बता दें कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको कुछ जरूरी काम करना बेहद जरूरी है वरना आप इस लाभ से वंचित हो सकते हैं. बता दें कि पीएम किसान योजना में धोखाधड़ी को रोकने के लिए सरकार समय-समय पर नियमों में बदलाव करती रहती है. इस बार भी सरकार योजना के लाभार्थियों को लेकर कई तरह के वेरिफिकेशन करवा रही है.
जिस किसी भी लाभार्थी का पूरी तरह वेरिफिकेशन हो जाएगा सिर्फ उसे ही इस योजना का फायदा मिलेगा. मालूम हो कि सरकार ने 13वीं किस्त जारी करने के बाद वेबसाइट पर नाम को अपडेट करने का ऑप्शन खोल दिया है.
13वीं किस्त का इतने किसानों को मिला था फायदा
पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त का 8 करोड़ किसानों को फायदा मिला था. इस दौरान 16,800 करोड़ रुपये वितरित किए गए थे.
यह भी पढ़ें:
Home Loan: अगर लेने वाले हैं Home Loan, तो ऐसे करें कैलकुलेट?
पीएम किसान योजना के लाभार्थी अपना स्टेटस कैसे चेक करें?
- आधिकारिक पीएम किसान पोर्टल पर जाएं.
- 'किसान कार्नर' के तहत 'लाभार्थी सूची' पर क्लिक करें.
- राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक, गांव का चयन करें.
- 'रिपोर्ट प्राप्त करें' टैब पर क्लिक करें.
पीएम किसान योजना के लिए e-KYC ऐसे अपडेट करें
- पीएम-किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- पेज के दाईं ओर उपलब्ध ईकेवाईसी विकल्प पर क्लिक करें.
- अपना आधार कार्ड नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें और सर्च पर क्लिक करें.
- आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर दर्ज करें.
- 'गेट ओटीपी' पर क्लिक करें और निर्दिष्ट क्षेत्र में ओटीपी दर्ज करें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
PM Kisan Yojana की 14वीं सिर्फ इन किसानों को मिलेगा, जान लें वजह