डीएनए हिंदी: कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय (Ministry of Agriculture and Farmers Welfare) द्वारा संचालित पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) किसानों और उनके परिवारों को आर्थिक तौर पर सहायता करने की एक पहल है. पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) उन सभी किसानों को सरकारी सहायता प्रदान करती है जिन्होंने योजना के लिए रजिस्टर कराया है. अब तक लाभार्थियों को पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) की 13 किस्तें मिल चुकी हैं.
अगर कोई किसान पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) खाते में डिटेल अपडेट या चेंज (How to update or change PM Kisan Yojana detail) करना चाहता है, तो वे हमारे बताए गए इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं. हालांकि इसके लिए सिर्फ आधार कार्ड (Aadhaar Card) की जरुरत पड़ेगी.
- सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि ऑनलाइन पोर्टल पर जाएं.
- अब राइट साइड में फार्मर कार्नर पर क्लिक करें.
- अब आप आधार डिटेल और कैप्चा भरें.
- अगले पेज पर किसान का डिटेल दिखाई देगा.
- फिर, अकाउंट डिटेल अपडेट/एडिट करने के लिए एडिट करें पर टैप करें.
- अब जरुरत के मुताबिक अपनी डिटेल भरते जाएं.
- डिटेल अपडेट करने के लिए Save पर क्लिक करें.
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए कैसे मदद लें?
अगर आपके मन में किसी भी प्रकार का प्रश्न है या आप सहायता लेना चाहते हैं तो पीएम-किसान हेल्पलाइन नंबर: 011-24300606,155261 पर संपर्क कर सकते हैं.इसके अलावा आधार ओटीपी से संबंधित मुद्दों के लिए aead@nic.in पर भी संपर्क कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
Tax Planning in Hindi: टैक्स प्लानिंग के वक्त इन गलतियों से बचें, वरना हो सकती है बड़ी परेशानी
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
PM Kisan Yojana: आसानी से पीएम किसान योजना खाता करें अपडेट, अपनाएं ये तरीका