डीएनए हिंदी: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikanta Das) ने 8 फरवरी को रेपो रेट (Repo Rate)  को 25 आधार अंकों से बढ़ाकर 6.50% कर दिया है. बैंकों से रिटेल लोन पर ब्याज दरों में वृद्धि की उम्मीद की जाती है, इसलिए आम जनता के लिए यह जानना जरूरी है कि आरबीआई रेपो दर (RBI Repo Rate) में वृद्धि के फैसले का लोगों की मंथली ईएमआई (EMI) पर क्या प्रभाव पड़ेगा.

क्या होता है रेपो रेट?

जिस रेट पर केंद्रीय बैंक वाणिज्यिक बैंकों को पैसा उधार देता है उसे रेपो रेट के तौर पर जाना जाता है. इससे प्राइवेट बैंकों से लेकर पब्लिक बैंकों तक में हाउसिंग लोन, पर्सनल लोन, ऑटो लोन के EMI में बढ़ोतरी हो जाती है. ऐसे में उधारकर्ताओं को जल्द से जल्द लोन चुका देना चाहिए क्योंकि बैंक और संस्थाएं मिलकर इंटरेस्ट रेट बढ़ा देती हैं.

पर्सनल लोन पर क्या असर पड़ेगा?

यह सच है कि बैंक की ब्याज दरों में वृद्धि का सीधा असर बैंक जमाकर्ताओं और नए लोन लेने वालों दोनों पर पड़ेगा. रेपो रेट में वृद्धि के बाद बैंक अपने कंज्यूमर लोन पर ब्याज दर बढ़ाते हैं. पिछले साल से लोन की ब्याज दरों में लगभग 2% की वृद्धि हुई है, जिससे उधारकर्ताओं के लिए अपनी EMI को कैलकुलेट करना मुश्किल हो गया है. होम (Home Loan) और व्हीकल लोन (Vehicle Loan) के कर्जदार ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बावजूद अपनी मौजूदा ईएमआई (EMI) को चुकाने में सक्षम हैं. 

यह याद रखना जरूरी है कि जैसे-जैसे आपकी लोन अवधि बढ़ाई जाएगी आपका एनुअल इंटरेस्ट भुगतान बढ़ता जाएगा. उधारकर्ता की आयु और रिपेमेंट कैपेसिटी टेन्योर एक्सटेंशन में जरूरी एडिशनल क्राइटेरिया है.

उदाहरण के लिए अगर इंटरेस्ट रेट 15% तक बढ़ा दी जाती है, तो जिस व्यक्ति ने 5 साल के लिए प्रति वर्ष 13 प्रतिशत की ब्याज दर पर 5 लाख का लोन लिया है उसके लोन में 518 रुपये बढ़ जाएंगे. यानी पहले उधारकर्ता को 11,377 रुपये देने पड़ते थे. वहीं अब उसे 11,895 रुपये देने होंगे.

यह भी पढ़ें:  Provident Fund: क्या आप अपने पीएफ बैलेंस पर पाना चाहते हैं ज्यादा ब्याज? यहां जानिए VPF के बारे में सबकुछ

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Personal loan EMI If you have taken a loan of Rs 5 lakh then you will have to pay this much EMI
Short Title
Personal loan EMI: अगर लिया है 5 लाख रुपये का लोन तो देनी पड़ेगी इतनी EMI
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Personal Loan EMI
Caption

Personal Loan EMI

Date updated
Date published
Home Title

Personal loan EMI: अगर लिया है 5 लाख रुपये का लोन तो देनी पड़ेगी इतनी EMI, जानें यहां