डीएनए हिंदी: शेयर बाजार (Share Market) में लगातार उतार-चढ़ाव बना हुआ है. इसलिए, बहुत से लोग बैंकों और म्यूचुअल फंड हाउसों द्वारा व्यवस्थित निवेश योजनाओं (SIP) में निवेश करना चुनते हैं क्योंकि यह लंबी अवधि के लिए फंड इस्तेमाल करने का शानदार तरीका है. SIP में निवेश करना जोखिम भरा हो सकता है लेकिन इसमें रिटर्न भी अच्छा मिलता है. हालांकि, यह जानना भी जरूरी है कि म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) से कब बाहर निकल जाना चाहिए. ज्यादा समय के लिए म्यूचुअल फंड में निवेश से निवेशक को ज्यादा बेहतर रिटर्न मिलता है. हालांकि कई बार कुछ परिस्थितियों में समय से म्यूचुअल फंड से निकल जाना बेहतर हो सकता है.
यहां हम कुछ ऐसी जानकारी दे रहे हैं जब आपको म्यूचुअल फंड से बाहर निकल जाना चाहिए.
अपने निवेश पर नज़र रखना और म्यूचुअल फंड से बाहर निकलने का समय आने पर एक सही निर्णय लेना सबसे जरूरी है.
लगातार खराब प्रदर्शन
अगर आपका म्युचुअल फंड (Mutual Fund) 3-4 तिमाहियों से लगातार खराब प्रदर्शन कर रहा है तो ऐसे में आप इससे बाहर निकलने का निर्णय ले सकते हैं.
अपने पोर्टफोलियो को रिबैलेंस करें
अगर आपके पोर्टफोलियो में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है तो अपने पोर्टफोलियो को जल्द से जल्द रिबैलेंस कर लें. इसके अलावा आप म्यूचुअल फंड से बाहर भी निकल सकते हैं.
पर्सनल फाइनेंस गोल पा लेने की स्थिति
म्यूच्यूअल फण्ड निवेश का मुख्य उद्देश्य व्यवस्थित और योजनाबद्ध तरीके से अपने वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त करना है. अगर वह पूरा हो जाता है तो आप बाहर निकल सकते हैं.
फंड मैनेजर में बदलाव
अगर आप अपने फंड मैनेजर के फैसले से असंतुष्ट हैं तो फंड से बाहर निकल जाएं. आप अन्य फंडों की तलाश कर सकते हैं जो आपके लक्ष्यों के अनुकूल हों.
यह भी पढ़ें:
7th Pay Commission: इस राज्य के कर्मचारियों के DA में 6% की होगी बढ़ोतरी, सैलरी हो जाएगी इतनी
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Mutual Fund: SIP में करते हैं निवेश! पहले जान लें ये जरूरी बातें