डीएनए हिंदी: शेयर बाजार (Share Market) में निवेश करना जोखिम भरा व्यवसाय हो सकता है, लेकिन यदि आप सही स्टॉक चुनते हैं तो आपको काफी मुनाफा भी हो सकता है. पॉली मेडिक्योर शेयर (Poly Medicure Share) एक ऐसा स्टॉक है जिसने पिछले कुछ सालों में निवेशकों को बेहतरीन रिटर्न दिया है और इसे मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) के रूप में जाना जाता है.
32 हजार के निवेश पर 1 करोड़ रुपये का रिटर्न
मंगलवार को कंपनी का शेयर 2.29 फीसदी की बढ़त के बाद 890 रुपये पर बंद हुआ था. हालांकि, आज इसमें 3.45 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. इसके बावजूद, स्टॉक ने 2009 से जबरदस्त रिटर्न दिया है. पॉली मेडिक्योर शेयर (Poly Medicure Share) अपने ओरिजिनल प्राइस 2.81 रुपये प्रति शेयर से 31,573 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया है. अगर किसी निवेशक ने उस समय इस शेयर में 32,000 रुपये का निवेश किया होता, तो इसकी कीमत अब तक 1 करोड़ रुपये से ज्यादा होती.
शोर्ट टर्म में, पॉली मेडिक्योर (Poly Medicure) के शेयरों ने भी आशाजनक परिणाम दिए हैं. बता दें कि एक बार इसके शेयर की कीमत 1,044.40 रुपये तक पहुंच गई थी. हालांकि हाल के दिनों में बिकवाली का कुछ दबाव रहा है, लेकिन ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) का अनुमान है कि कंपनी भविष्य में मजबूत रिटर्न दे सकती है. कंपनी के फाइनेंशियल परफॉरमेंस की बात करें तो अक्टूबर से दिसंबर तिमाही में रेवेन्यू में 23.7 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 280 करोड़ रुपये था, साथ ही लाभ में 50 प्रतिशत की वृद्धि के साथ इसका फायदा 50 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया. अगर आप शेयर बाजार में निवेश करना चाह रहे हैं तो पॉली मेडिक्योर (Poly Medicure) के शेयर में निवेश कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
Gold Investment: फिजिकल गोल्ड को ई-गोल्ड में बदलें, नहीं लगेगा कोई टैक्स
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Multibagger Stock: अगर आपने इस स्टॉक में 32 हजार रुपये का किया होता निवेश तो आज बन जाते करोड़पति