डीएनए हिंदी: टेक कंपनियों में काम करने वाले लोगों के लिए पिछले दो हफ्ते बुरी खबरें आ रही हैं. सबसे पहले, ट्विटर के नए बॉस एलन मस्क ने हजारों कर्मचारियों कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया. फिर आया मेटा ले-ऑफ. भारत में भी देश की सबसे बड़ी एड-टेक कंपनी बायजू ने नौकरी में कटौती की घोषणा की है. फ्लिपकार्ट भी ले-ऑफ की तैयारी कर रहा है. अगले कुछ महीनों में और भी बहुत कुछ आने वाला है. यद्यपि ऐसी स्थितियों से बचा नहीं जा सकता है. ऐसे में हम इस तरह की मुश्किल दिनों का मुकाबला करने के लिए आर्थिक रूप से तैयार होकर तनाव को थोड़ा कम कर सकते हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर ऐसे मौकों के लिए हमें किस तरह से तैयार होकर रहना होगा?
इमरजेंसी फंड
इमरजेंसी फंड के तौर पर 6 महीने से लेकर एक साल की आमदनी को अलग रखना हमेशा समझदारी भरा कदम होता है. यदि आपको जॉब लॉस का सामना करना पड़ता है, तो आप अगले कुछ महीनों तक सर्वाइव करने के लिए कम से कम इस पैसे पर निर्भर रह सकते हैं जब तक कि आपको दूसरी नौकरी न मिल जाती. इन रुपयों को सेविंग अकाउंट या ऐसे ही किसी तरह के अकाउंट में जमा करके रखना चाहिए, जिसे आसानी से मुश्किल पलों में निकाला जा सके.
हेल्थ इंश्योरेंस
किसी को भी पूरी तरह से कंपनी के हेल्थ इंश्योरेंस पर निर्भर नहीं रहना चाहिए और इसका एक बड़ा कारण यह है कि जॉब लॉस की स्थिति में इसका बेनिफिट नहीं ले पाएंगे. इसलिए यदि आपके काम से बाहर होने पर स्वास्थ्य संबंधी कोई आपात स्थिति आती है, तो आपको अपनी जेब से बिल का भुगतान करना होगा, जो आपके फाइनेंशियल स्ट्रेस को और ज्यादा बढ़ा देगा. इसलिए, आपको अपने और अपने परिवार के लिए पर्सनल हेल्थ इंश्योरेंस लेना काफी अक्लमंदी भरा कदम होगा.
बजट बनाना
ऐसे में फाइनेंशियल स्ट्रेस में आ जाना कोई नई बात नहीं है, लेकिन इन दिनों को ठीक से मैनेज करना काफी जरूरी है. ऐसे में अपने मंथली बजट में बदलाव करना काफी जरूरी है. कुछ चीजें हैं जिन्हें टाला नहीं जा सकता है जैसे भोजन, यूटिलिटी बिल, ईएमआई इत्यादि. उन्हें ट्रैक करें और उसके अनुसार ही अपने मंथली एक्सपेंसिस पर फैसला लें.
ऑप्शनल एक्सपेंसिस कम करें
जब नियमित आय होती है, तो आपको हमेशा बचत, इंटरटेनमेंट एक्टिविटीज और ऑप्शनल एक्सपेंसिस जैसे बाहर खाने, सिनेमा में फिल्म देखने, मैग्जीन सब्सक्रिप्शन आदि के लिए पैसा अलग रखना चाहिए. लेकिन, आपको वर्तमान के दौरान इस तरह के खर्चों को पूरी तरह से खत्म करने का प्रयास करना चाहिए. फिलहाल के लिए आपको बचत और निवेश पर भी रोक लगा देनी चाहिए.
नए कर्ज से बचें
इस समय आपको एक चीज से हर कीमत पर बचना चाहिए, वह है पर्सनल लोन या अपने क्रेडिट कार्ड के बदले लोन लेना. ये लोन शॉर्ट टर्म में धन की परेशानी से बाहर निकलने के अपेक्षाकृत आसान तरीके की तरह लग सकते हैं, लेकिन उनकी ब्याज दर बहुत अधिक है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Meta, Twitter Layoff: अचानक नौकरी जाने पर आर्थिक रूप से कैसे रहें तैयार, ये पांच तरीके बनेंगे मददगार