डीएनए हिंदी: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की बचत योजनाएं सुरक्षा और रिटर्न दोनों के लिहाज से काफी लोकप्रिय ह. एलआईसी में सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए पॉलिसी उपलब्ध हैं, जहां आप थोड़े से निवेश से भी बड़ा फंड जमा कर सकते हैं. ऐसी ही एक योजना है एलआईसी की जीवन आनंद पॉलिसी (LIC Jeevan Anand Policy) जिसमें आप प्रतिदिन मात्र 45 रुपये की बचत कर 25 लाख रुपये की राशि जमा कर सकते हैं. इस पॉलिसी में कई तरह के बेनिफिट्स भी मिलते हैं.

कम प्रीमियम वाला मोटा फंड

अगर आप कम प्रीमियम पर अपने लिए बड़ा फंड जुटाना चाहते हैं तो जीवन आनंद पॉलिसी (LIC Jeevan Anand Policy) एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है. एक तरह से यह टर्म पॉलिसी की तरह ही है. जब तक आपके पास पॉलिसी है तब तक आप प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं. इस स्कीम में पॉलिसीधारक को एक नहीं बल्कि कई मैच्योरिटी बेनिफिट मिलते हैं. एलआईसी की इस योजना में कम से कम एक लाख रुपए का सम एश्योर्ड है, जबकि अधिकतम की कोई सीमा तय नहीं की गई है.

यह भी पढ़ें:  Unclaimed Deposits:बेनामी बैंक जमा पर दावा करना हुआ आसान, लेकिन पहले जान लें नियम


यह है 45 से 25 लाख रुपये का गणित

एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी में आप हर महीने लगभग 1,358 रुपये जमा करके 25 लाख रुपये पा सकते हैं. प्रतिदिन के हिसाब से देखें तो हर दिन 45 रुपये की बचत करनी होगी. आपको ये बचत लंबी अवधि के लिए करनी है. इस पॉलिसी के तहत अगर आप रोजाना 45 रुपये की बचत करते हुए 35 साल तक निवेश करते हैं तो इस योजना की मैच्योरिटी पूरी होने के बाद आपको 25 लाख रुपये की राशि मिलेगी. अगर आप सालाना बचाई गई राशि को देखें तो यह लगभग 16,300 रुपये होगी.

इतनी राशि जोड़कर बोनस बेनिफिट मिलेगी

अगर आप 35 साल तक इस एलआईसी पॉलिसी में हर साल 16,300 रुपये का निवेश करते हैं, तो आप कुल 5,70,500 रुपये जमा करेंगे. अब पॉलिसी टर्म के हिसाब से बेसिक सम एश्योर्ड 5 लाख रुपये होगा, जिसके साथ मैच्योरिटी पीरियड के बाद आपको 8.60 लाख रुपये का रिवीजन बोनस और 11.50 लाख रुपये का फाइनल बोनस दिया जाएगा. एलआईसी की जीवन आनंद पॉलिसी में दो बार बोनस दिया जाता है, लेकिन इसके लिए आपकी पॉलिसी 15 साल की होनी चाहिए.

योजना पर नहीं मिलेगा टैक्स छूट

भारतीय जीवन बीमा निगम की जीवन आनंद पॉलिसी लेने वाले पॉलिसीधारक को इस योजना के तहत किसी तरह की टैक्स छूट का लाभ नहीं दिया जाता है. हालांकि इसके फायदों पर नजर डालें तो इसमें आपको चार तरह के राइडर्स मिलते हैं. इनमें एक्सीडेंटल डेथ एंड डिसेबिलिटी राइडर, एक्सीडेंट बेनिफिट राइडर, न्यू टर्म इंश्योरेंस राइडर और न्यू क्रिटिकल बेनिफिट राइडर शामिल हैं.

इस पॉलिसी में केवल मृत्यु लाभ जोड़ा गया है. यानी अगर किसी वजह से पॉलिसीधारक की मौत हो जाती है तो नॉमिनी को पॉलिसी का 125 फीसदी डेथ बेनिफिट मिलेगा. वहीं अगर पॉलिसी की मैच्योरिटी से पहले पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी को बीमित समय के बराबर पैसा मिलता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
LIC Jeevan Anand Policy is amazing Get a return of Rs 25 lakh on an investment of just Rs 45
Short Title
LIC Policy: कमाल की है ये पॉलिसी! सिर्फ 45 रुपये के निवेश पर पाएं 25 लाख रुपये क
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
LIC Jeevan Anand Policy
Caption

LIC Jeevan Anand Policy

Date updated
Date published
Home Title

LIC Policy: कमाल की है ये पॉलिसी! सिर्फ 45 रुपये के निवेश पर पाएं 25 लाख रुपये का रिटर्न