डीएनए हिंदी: निवेश करते समय बहुत से निवेशक ऐसे होते हैं जो किसी म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) को चुनते समय काफी सारी बातों का ध्यान रखते हैं और वो सबसे पहले तो यहीं देखते हैं कि उस म्यूचुअल फंड का पिछला प्रदर्शन कैसा था. उसके बाद उस फंड का मैनेजर, उस फंड हाउस का नाम आदि सभी चीजें देखकर ही उसमें निवेश करने की जहमत करते हैं. इसके अलावा बहुत से ऐसे भी लोग हैं जो उन फंडो को ज्यादा महत्व देते हैं जिनका झुकाव उस टाइम पर मार्केट की तफर ज्यादा होता है. 

बहुत से एक्सपर्ट्स भी यहीं मानते है. लेकिन इस बात पर पूरी तरह से विश्वास नहीं किया जा सकता है कि किसी भी म्यूचुअल फंड के पिछले प्रदर्शन पर निवेश करने के लिए निर्भर रहा जाए. क्योंकि कोई भी फंड हाउस अपने पिछले प्रदर्शन में अच्छा तो कभी बूरा भी प्रदर्शन कर सकता है. आपको लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए 3 फैक्टर्स पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए. ये फैक्टर्स आपका पैसा डूबने से बचा सकते है. 

सही से निवेश करें

निवेशक को लंबे समय में सफलता पाने के लिए भी एक मजबूत प्रक्रिया को अपनाने की जरूरती पड़ती ही है. अगर आप सही तरीके से निवेश करते हैं तो आपका पैसा डूबने का चांस लगभग शून्य हो जाता है. लेकिन दुख की बात ये है कि कई बेहतर निवेशकों से भी कई बार चूक हो जाता है. निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड (Nippon India Mutual Fund) के हाल ही के रिपोर्ट में कहा है कि अगर कोई निवेशक निवेश करते समय निवेश के प्रोसेस पर अच्छे से ध्यान देता है तो मार्केट के उतार-चढ़ाव को पार कर अपने सभी निवेशों पर अच्छे रिटर्न की उम्मीद कर सकता है.

यह भी पढ़ें:  Artificial Intelligence ने किया ऐसा कमाल, बना डाला 24 घंटे काम करने वाले एंकर

बेहतर रिटर्न के लिए रिस्क मैनेजमेंट है जरूरी 

बता दें कि इस बात की ज्यादा संभावनाएं है कि ज्यादा रिस्क वाला निवेश ज्यादा रिटर्न भी देता है. वहीं कम जोखिम वाले निवेश में कम रिटर्न ही मिलता है. इसलिए एक्सपर्ट्स भी रिस्क मैनेजमेंट को निवेश के लिए बेहतर पैरामीटर मानते हैं. बाजार में बहुत से जोखिम जैसे अस्थिरता, ब्याज दर और महंगाई हो सकता है. निप्पॉन फंड इन सभी जोखिम सिक्योरिटी लेवल और पोर्टफोलियो लेवल के साथ बहुत ही सावधानी से खुद को हैंडल किए हुए है. इसलिए इसमें किसी भी निवेश के डूबने का जोखिम कम होता है.

बाजार पर ध्यान के साथ-साथ लगातार प्रयास करें

एक अच्छे और समझदार निवेशक को ज्यादा रिटर्न वाले निवेश से ज्यादा स्थिर और नियमित रिटर्न वाले निवेश पर ध्यान देना चाहिए. इसकी दो मुख्य वजहे हैं. पहला ये कि एक स्थिर और प्रक्रिया-संचालित तरीके से निवेश करते हैं तो ये लंबे समय में निवेशकों के लिए ज्यादा अच्छा माना जाता है. निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड भी इस नियम पर काम करता है कि कोई स्‍टॉक कितना अच्‍छा प्रदर्शन कर रहा है, निवेशक पर इससे फर्क न पड़े. इसके अतिरिक्त उसके ओवरवेट पर ज्‍यादा फोकस किया जाए.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
investment tips how to become mutual fund expert follow simple steps to invest in mutual fund
Short Title
क्या आपको बनना है Mutual Fund एक्सपर्ट? इन 3 बातों से बरसेगा पैसा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mutual Fund
Caption

Mutual Fund

Date updated
Date published
Home Title

क्या आपको बनना है Mutual Fund एक्सपर्ट? इन 3 बातों से बरसेगा पैसा