डीएनए हिंदी: केंद्र सरकार ने 31 मार्च, 2023 को वरिष्ठ नागरिक बचत कार्यक्रम, सुकन्या समृद्धि खाता कार्यक्रम (Senior Citizen Savings Program), मासिक आय बचत कार्यक्रम (Monthly Income Savings Program), राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (National Savings Certificate), किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra), सभी पोस्ट सहित कई लघु बचत कार्यक्रमों के लिए अप्रैल-जून तिमाही के लिए कार्यालय फिक्स्ड डिपॉजिट के ब्याज दर में वृद्धि की है. हालांकि, बढ़ोतरी सार्वजनिक भविष्य निधि पर लागू नहीं होती है. सरकार ने इस अवधि के लिए सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF) योजना के लिए ब्याज दर को 7.1 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखा है.
केंद्र ने पिछले नौ महीनों में तीन बार लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरें बढ़ाई हैं. छोटी बचत योजनाओं के लिए ब्याज दरें वर्तमान में 4.0 प्रतिशत से 8.2 प्रतिशत के बीच हैं.
एक अप्रैल 2023 से नई ये हैं नई ब्याज दरें:
योजनाएं ब्याज की दर कंपाउंडिंग फ्रीक्वेंसी
1 अप्रैल, 2023-जून 30, 2023
- पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट 4.00% एनुअली
- 1 ईयर टाइम डिपॉजिट 6.8% तिमाही
- 2 ईयर टाइम डिपॉजिट 6.9% तिमाही
- 3 ईयर टाइम डिपॉजिट 7.0% तिमाही
- 5 ईयर टाइम डिपॉजिट 7.5% तिमाही
- 5 ईयर रिकर्रिंग डिपॉजिट स्कीम 5.8% तिमाही
- सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम 8.2% तिमाही और पेड
- मंथली इनकम अकाउंट 7.4% मंथली और पेड
- नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (VIII Issue) 7.7% एनुअली
- किसान विकास पत्र 7.5 (115 महीनों में परिपक्व) एनुअली
- सुकन्या समृद्धि योजना 8.0% एनुअली
यह भी पढ़ें:
UPI Credit Card: कैसे यूपीआई के जरिए क्रेडिट कार्ड से कर सकते हैं पेमेंट, यहां पढ़ें पूरी डिटेल
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Senior Savings Scheme से लेकर Post Office Savings Account की ब्याज दर बढ़ी, यहां जानें पूरी डिटेल