डीएनए हिंदी: बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने पर्सनल लोन और होम लोन की ब्याज दरों को कम करते हुए कर्जदारों को इस त्योहारी सीजन में बड़ी राहत दी है. बैंक की नई दरें 17 अक्टूबर, 2022 यानी आज से लागू हो गई हैं. बैंक ऑफ महाराष्ट्र (क्चशरू) अब होम लोन के लिए 8.30 फीसदी की जगह 8 फीसदी ब्याज लेगा. पर्सनल लोन की ब्याज दरें अब 11.35 फीसदी से घटकर 8.9 फीसदी कर दी हैं. बैंक ने इस कैटेगिरी में कर्ज को 2.45 फीसदी की कमी की है. इसके अलावा, बैंक ने अर्धसैनिक बलों सहित रक्षा कर्मियों के लिए होम लोन के लिए 8 फीसदी की विशेष आरओआई दर पेश की है, जिससे सैलरीड और पेंशनर्स दोनों लाभ होगा.
आपको बता दें कि बैंक ने अपनी "दिवाली धमाका" पहल के हिस्से के रूप में, पहले ही अपने गोल्ड, होम और कार लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस को पूरी तरह से फ्री कर दिया ळै. इस प्रचार को शुरू करके, बैंक उपभोक्ताओं को रिटेल लोन खासकर पर्सनल और होम लोन पर सबसे कम ब्याज दरों में से एक दे रहा है.
Gold Price Today: बाजार खुलते ही सोना और चांदी हुआ मंहगा, यहां देखें फ्रेश प्राइस
बैंक ने दिया बयान
बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि "ऐसे समय में जब बढ़ती नीतिगत दरों के अनुरूप लोन की ब्याज दरें पूरे स्पेक्ट्रम में बढ़ रही हैं, बैंक त्योहारी सीजन के दौरान ग्राहकों के बीच खुशी लाने के लिए रिटेल लोन को सस्ता कर रहा है. उम्मीद है कि ग्राहक इन लाभों का सर्वोत्तम उपयोग करेंगे. बैंक अपने सभी मूल्यवान ग्राहकों को सर्वोत्तम वित्तीय समाधान प्रदान करने और उनकी जरूरतों को पूरा करने में मदद करने के अपने निरंतर प्रयास में है.
म्यूचुअल फंड से एनपीएस योजना तक लंबी अवधि में महंगाई को मात दे सकते हैं 4 इंवेस्टमेंट ऑप्शन
इन बैंकों ने दिए हैं ऑफर
फेस्टिव बोनान्ज़ा डील के तहत SBI वर्तमान में होम लोन पर 0.25 फीसदी, टॉप-अप लोन पर 0.15 फभ्सदी और प्रॉपर्टी पर लोन पर 0.30 फीसदी तक की छूट दे रहा है. बैंक ने 31 जनवरी, 2023 तक होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस माफ करके ऑफर को को और भी आकर्षक बना दिया है. इसके विपरीत, बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने होम लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस माफ कर दी है और 7.95 फीसदी से शुरू होने वाली उचित ब्याज दरें प्रदान कर रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दिवाली से पहले घर खरीदारों को मिला तोहफा, इस बैंक ने सस्ता किया होम लोन