डीएनए हिंदी: किसानों को आर्थिक तौर पर मजबूत बनाने और उनकी इनकम को बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार सहित राज्य सरकारें भी कई कदम उठा रही है. इसी के तहत हरियाणा सरकार भी अपने राज्य के किसानों के लिए पशु किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम लॉन्च की है. भविष्य में इससे किसानों को काफी फायदा होने की उम्मीद है.  

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत हरियाणा सरकार किसानों को पशुपालन और इनसे जुड़े कारोबार के लिए लोन की व्यवस्था करती है. इसमें कम इंटरेस्ट रेट पर किसानों को लगभग 3 लाख रुपये तक का लोन मिल जाता है जिससे की किसान पशुपालन कारोबार को आगे बढ़ा सकें. और खुद को आर्थिक रूप से समृध्द कर सकें. 

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ सिर्फ हरियाणा के स्थाई निवासी ही उठा सकते हैं. इस योजना में राज्य सरकार किसानों को कम से कम 1 लाख 60 हजार रुपये और ज्यादा से ज्यादा 3 लाख रुपये की धनराशि लोन के रूप में देती है. सुअर पालन के लिए 16,327 रुपये, भेंड़ और बकरी के लिए 4,063 रुपये और भैंस पालन के लिए 60,249 रुपये का लोन देती है.  

इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, बैंक अकाउंट डिटेल , पासपोर्ट साइज फोटो और राशन कार्ड जैसे कुल डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है. इसके अलावा, आपको पशु स्वास्थ प्रमाण पत्र भी जमा कराना होगा. इसके बाद बैंक द्वारा आपके सारे डॉक्यूमेंट चेक किए जाएंगे. सारे पेपर सही मिलने पर आपको 15 दिनों के बाद लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Get benefit of 3 lakh rupees from Pashu Kisan Credit Card know how you can apply
Short Title
पशु किसान क्रेडिट कार्ड से उठायें 3 लाख रुपये का फायदा, जानें कैसे कर सकते हैं अ
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pashu Kisan Credit Card
Caption

Pashu Kisan Credit Card

Date updated
Date published
Home Title

पशु किसान क्रेडिट कार्ड से उठायें 3 लाख रुपये का फायदा, जानें कैसे कर सकते हैं अप्लाई?