डीएनए हिंदी: भारत में अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya 2023) और ईद-उल-फितर (Eid ul-Fitr) का त्योहार एक ही दिन यानी 22 अप्रैल को मनाया जा रहा है. भारत में इस शुभ दिन पर सोना खरीदने की परंपरा है. इस अक्षय तृतीया पर सोना या चांदी (Gold-Silver) खरीदना शुभ माना जाता है और सालों से भारतीय इस रस्म का पालन करते आ रहे हैं. द्रिक पंचांग (Drik Panchang) के मुताबिक अक्षय (Akshaya) का अर्थ है 'कभी कम न होने वाला'. अवधारणा यह दर्शाती है कि इस दिन किए गए अच्छे कर्म जैसे यज्ञ, जप, दान और पुण्य कभी कम नहीं होंगे.

अक्षय तृतीया शुभ मुहूर्त

अक्षय तृतीया पूजा के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 7:49 बजे शुरू होता है और दोपहर 12:20 बजे खत्म होता है. इसके अतिरिक्त, चौगड़िया मुहूर्त (Chogadiya Muhurat) 22 अप्रैल को सुबह 7:49 बजे शुरू होगा और 9:04 बजे समाप्त होगा. 23 अप्रैल को यह सुबह 7:26 बजे से शुरू होकर 7:47 बजे समाप्त होगा.

अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त

द्रिक पंचांग के मुताबिक 22 अप्रैल को सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त सुबह 7:49 बजे से शुरू हो रहा है और 23 अप्रैल को सुबह 5:48 बजे समाप्त होगा. 23 अप्रैल को सुबह 7:49 बजे से 5:48 बजे के बीच सोना खरीद सकते हैं.

द्रिक पंचांग के मुताबिक अन्य शहरों में अक्षय तृतीया मुहूर्त

07:49 AM से 12:33 PM- पुणे
07:49 AM से 12:20 PM- नई दिल्ली
07:49 AM से 12:08 PM- चेन्नई
07:49 AM से 12:26 PM- जयपुर
07:49 AM से 12:15 PM- हैदराबाद
सुबह 07:49 से दोपहर 12:21 - गुड़गांव
07:49 AM से 12:22 PM- चंडीगढ़
05:10 AM से 07:47 AM, 23 अप्रैल- कोलकाता
07:49 AM से 12:37 PM- मुंबई
07:49 AM से 12:18 PM - बेंगलुरु
07:49 AM से 12:38 PM- अहमदाबाद
07:49 AM से 12:19 PM- नोएडा

अक्षय तृतीया को आखा तीज (Akha Tee) के नाम से भी जाना जाता है. यह वैशाख के महीने में शुक्ल पक्ष तृतीया (Shukla Paksha Tritiya) के दौरान आता है. भगवान विष्णु (God Vishnu), हिंदू त्रिमूर्ति में संरक्षक भगवान, अक्षय तृतीया के दिन शासन करते हैं.

यह भी पढ़ें:  Akshaya Tritiya 2023: डिजिटल गोल्ड में निवेश के क्या हैं फायदे, यहां जानें

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Akshaya Tritiya buy gold-silver know shubh muhurat and auspicious time here
Short Title
Akshaya Tritiya: अगर खरीदना चाहते हैं Gold-Silver, तो यहां जानें शुभ मुहूर्त
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Akshaya Tritiya
Caption

Akshaya Tritiya

Date updated
Date published
Home Title

Akshaya Tritiya: अगर खरीदना चाहते हैं Gold-Silver, तो यहां जानें शुभ मुहूर्त