डीएनए हिंदी: अगर आप अपने आधार कार्ड (Aadhaar Card) को अपडेट करवाने के बारे में सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने अब लोगों को यह सुविधा दे दी है कि वह अपने परिवार के मुखिया की सहमति से अपने आधार कार्ड में पते को ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं. बता दें कि UIDAI ने मंगलवार को आधार कार्ड को लेकर एक ऑफिशियल बयान दिया है. इस बयान में UIDAI ने कहा कि परिवार के मुखिया से संबंध दर्शाने वाले किसी भी दस्तावेज को जमा करके आप ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं.

कौन से दस्तावेज मान्य हैं?

ऑनलाइन आधार कार्ड को अपडेट कराने के लिए परिवार के मुखिया का राशन कार्ड, मैरिज सर्टिफिकेट, पासपोर्ट जैसे डाक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ती है. हालांकि ऐसे में सिर्फ वही डॉक्यूमेंट मान्य हैं जिनपर अपडेट कराने वाले और परिवार के मुखिया का नाम भी शामिल हो.

साथ ही अगर आपके पास ऐसा कोई भी डॉक्यूमेंट नहीं है तो आप परिवार के मुखिया की तरफ से एक सेल्फ-अटेस्टेड घोषणा पत्र जमा करवा सकते हैं. 

आज के समय में आधार कार्ड सबसे जरूरी सरकारी दस्तावेज है. जब आप किसी वजह से किसी शहर में जाते हैं या पता बदलते हैं तो किसी कारण से आपको करंट एड्रेस पर आधार कार्ड को अपडेट करना पड़ता है. ऐसे में अब आप आसानी से आधार कार्ड को ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं.

बता दें कि परिवार के मुखिया से मतलब है वह इंसान जो 18 साल से ऊपर है उसे परिवार के मुखिया के तौर पर माना जा सकता है. ऐसे में वह व्यक्ति अपने परिवार या रिश्तेदार के साथ अपना एड्रेस शेयर कर सकते हैं. आप आधार कार्ड के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर “My Aadhaar” पर जाकर अपना पता ऑनलाइन एड्रेस अपडेट कर सकते हैं. हालांकि अपडेशन के लिए आपको 50 रुपये की फीस देनी होगी.

यह भी पढ़ें:  Shark Tank India Season 2 में कैसे करें पार्टीसिपेट, बेहद आसान है तरीका

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Aadhaar Card address update online can be done only with consent of head of family uidai govin
Short Title
Aadhaar Card Update: अब ऑनलाइन घर के पते को कर सकेंगे अपडेट, बस करना होगा यह
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Aadhaar Card Update
Caption

Aadhaar Card Update

Date updated
Date published
Home Title

Aadhaar Card Update: आधार कार्ड को लेकर बड़ा अपडेट, घर के मुखिया के बिना नहीं चलेगा काम