डीएनए हिंदी: जोमैटो लिमिटेड के शेयरों (Zomato Share Price) में लगातार दूसरे दिन गिरावट आई. बीएसई पर जोमैटो का शेयर मंगलवार को 8.35 फीसदी टूटकर 60.35 रुपये पर बंद हुआ. दिन के कारोबार में यह 9.18 प्रतिशत गिरकर 59.80 रुपये पर आ गया था. कंपनी द्वारा 4,447.48 करोड़ रुपये में ब्लिंक कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड (जिसे पहले ग्रोफर्स के नाम से जाना जाता था) के प्रस्तावित अधिग्रहण पर चिंताओं के चलते ये गिरावट हो रही है. एनएसई में जोमैटो का शेयर 8.04 प्रतिशत गिरकर 60.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ. जोमैटो के शेयरों में सोमवार को भी छह फीसदी से ज्यादा की गिरावट हुई थी. इन दो दिन में बीएसई पर कंपनी का बाजार मूल्यांकन (Zomato Market Cap)  7,861.49 करोड़ रुपये गिरकर 47,517.51 ​​करोड़ रुपये पर आ गया. खास बात तो ये है कि कंपनी का शेयर अपनी लिस्टिंग प्राइस (Zomato Listing Price) से करीब आधी हो चुकी है.

लिस्टिंग प्राइस से आधा हो चुका है जोमैटो का शेयर 
जोमैटो का शेयर 23 जुलाई 2021 को 115 रुपये पर लिस्ट हुआ था जो बाजार बंद होने तक  125.85 रुपये प्रति शेयर पर पहुंचा था. लिस्टिंग प्राइस 76 रुपये था. इसका मतलब है कि लिस्टिंग डे के दिन कंपनी का शेयर करीब 66 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ था. उसके बाद आज के दिन कंपनी का शेयर 60.35 रुपये पर बंद हुआ है. उसका मतलब है कि कंपनी का शेयर लिस्टिंग डे के बाद से 52 फीसदी यानी 65.50 रुपये टूट चुका है. अभी इस शेयर को एक साल भी लिस्ट हुए नहीं हुआ है, और 50 फीसदी से ज्यादा की गिरावट काफी बड़ी है. 

दुनिया का हर बच्चा बन सकता है वॉरेन बफे का वारिस, जानें कितनी है उनकी संपत्ति 

निवेशकों को हुआ कितना नुकसान 
अगर किसी निवेशक ने जोमाटो के आईपीओ में अधिकतम 2535 शेयरों में निवेश किया होगा तो उसे 192,660 रुपये खर्च करने पड़े होंगे. जोकि लिस्टिंग डे दिन 125.85 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से उस निवेश की वैल्यू 319,029.75 रुपये हो गई थी. आज जब बीएसई पर कंपनी का शेयर 60.35 रुपये पर बंद हुआ तो उसकी वैल्यू 152,987.25 रुपये रह गई है. इसका मतलब है कि निवेश की गई रकम के मुकाबले कंपनी को 39,672.75 रुपये का नुकसान हो चुका है.

बाबा रामदेव ने बदली थी इस दिवालिया कंपनी की किस्मत, अब बदल दिया नाम

आधे से ज्यादा गिर चुका कंपनी का मार्केट कैप 
अगर बात कंपनी का शेयर गिरने से कंपनी का मार्केट कैप लिस्टिंग डे के मुकाबले आधे से ज्यादा गिर चुका है. बंपर लिस्टिंग के बाद कंपनी का मार्केट कैप एक लाख करोड़ रुपये हो गया था. तब से कंपनी का शेयर 50 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है. जिसकी वजह से कंपनी का मार्केट कैप 47,517.51 करोड़ रुपये पर आ चुका है. इसका मतलब है कि कंपनी का मार्केट कैप 52 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा कम हो चुका है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Zomato Share Price: Investors  rupee halved from listing 
Short Title
Zomato Share Price: लिस्टिंग डे से आधा हो गया निवेशकों का रुपया 
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Zomato discontinues Pro and Pro Plus programs
Date updated
Date published
Home Title

Zomato Share Price: लिस्टिंग डे से आधा हो गया निवेशकों का रुपया