Zomato: भारत की प्रमुख ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी Zomato ने खाने कि बर्बादी को कम करने के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिसे ‘Food Rescue’ नाम दिया गया है. हालांकि Zomato के पास कड़ी कैंसिलेशन नीतियां और नो-रिफंड पॉलिसी है, फिर भी रोजाना 4 लाख से ज्यादा ऑर्डर कैंसिल कर दिए जाते हैं, जिसके कारण भारी मात्रा में खाना बर्बाद हो जाता है. यह न सिर्फ Zomato के लिए, बल्कि रेस्टोरेंट इंडस्ट्री और उन ग्राहकों के लिए भी चिंता का विषय है जो इन ऑर्डर्स को कैंसिल करते हैं. 

‘Food Rescue’ के जरिए बचे हुए खाने का सही उपयोग
इस समस्या का समाधान करने के लिए Zomato ने ‘Food Rescue’ फीचर पेश किया है. दरअसल, जोमैटो के सीईओ दीपेंद्र गोयल ने सोशल मीडिया साइट X पर इस नए फीचर की जानकारी दी है. इस फीचर के माध्यम से अब कैंसिल किए गए ऑर्डर को पास के ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा, जो इसे बेहद सस्ते दामों पर खरीद सकते हैं. यह खाना अपने असली और बिना छेड़े पैकेजिंग में मिलेगा, जिससे खाने की गुणवत्ता और स्वच्छता बनी रहेगी. इस नए फीचर की सबसे खास बात यह है कि यह ऑर्डर कुछ ही मिनटों में ग्राहकों तक पहुंच जाएगा. 

पॉपअप के जरिए मिलेगी जानकारी
इस नए सिस्टम के तहत, जब कोई ऑर्डर कैंसिल होगा, तो आसपास के यूजर्स को एक पॉपअप मिलेगा, जिसके बाद वह फूड आसपास के लोगों को डिस्काउंट के साथ दिखेगा. जोमैटो के सीईओ ने अपने पोस्ट में बताया कि यह जानकारी डिलीवरी पार्टनर के 3 किलोमीटर के दायरे में उपलब्ध होगी. 

स्मार्ट तरीका: खाना बचाना, पैसे बचाना
Zomato का यह नया फीचर सिर्फ खाने की बर्बादी को कम करने का एक अच्छा तरीका नहीं है, बल्कि यह आसपास के ग्राहकों को सस्ते दामों पर ताजा खाना भी देगा. इस पहल का मकसद केवल अनावश्यक खर्च को कम करना नहीं, बल्कि सतत और जिम्मेदार तरीके से खाना खाने को बढ़ावा देना भी है. 


यह भी पढ़ें : 'वर्कर फर्स्ट' नीति पर चलते थे Ratan Tata, निधन के बाद Tata Group की इस कंपनी ने दिया कर्मचारियों को ऐसा झटका


रेस्टोरेंट्स के लिए भी फायदा
Zomato ने यह सुनिश्चित किया है कि यह पहल ग्राहकों और रेस्टोरेंट दोनों के लिए फायदेमंद साबित होगा. खाद्य बचाव के इस कदम से जहां एक ओर उपभोक्ताओं को सस्ते और ताजे खाने का विकल्प मिलेगा, वहीं दूसरी ओर यह रेस्टोरेंट्स के लिए भी एक फायदा होगा, क्योंकि उनकी बनी-बनाई चीजें अब बेकार नहीं जाएंगी. खाने की बर्बादी को रोकने का Zomato का नया कदम निश्चित ही इस दिशा में एक बड़ी छलांग साबित हो सकता है, जिससे पूरे देश में खाद्य सुरक्षा और जिम्मेदार खपत को बढ़ावा मिलेगा.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
zomato introduced new plan food rescue on canceled order where you get food at discount price online delivery
Short Title
Zomato ने शुरू किया ‘Food Rescue’ अभियान, अब सस्ते दामों पर मिलेगा कैंसिल्ड ऑर्ड
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Zomato Food Rescue Plan
Caption

Zomato Food Rescue Plan

Date updated
Date published
Home Title

Zomato ने शुरू किया ‘Food Rescue’ अभियान, अब सस्ते दामों पर मिलेगा कैंसिल्ड ऑर्डर का स्वाद
 

Word Count
521
Author Type
Author