डीएनए हिंदीः विभिन्न प्रकार के निवेशकों के लिए म्युचुअल फंड (Mutual Fund) एक लोकप्रिय ऑप्शन बन गया है. अब, एक छोटी बच्ची की म्यूचुअल फंड की मजबूत वित्तीय समझ ने पेटीएम के सीईओ विजय शेखर शर्मा (Paytm CEO Vijay Shekhar Sharma) का ध्यान आकर्षित किया है. एक ट्विटर यूजर स्वाति दुगर द्वारा पोस्ट किए गए इस वीडियो में एक 7 साल की बच्ची को अपने बचाए हुए पैसे को म्यूचुअल फंड में निवेश करने की बात करते हुए दिखाया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘मेरी बेटी अपने दिवाली शगुन के लिफाफे के साथ क्या करना चाहती है.’
Mutual Fund Sahi Hai ✅ https://t.co/m5Oc5aI2B3
— Vijay Shekhar Sharma (@vijayshekhar) October 26, 2022
वीडियो में छोटी बच्ची बता रही है कि म्यूचुअल फंड क्या है और इसमें निवेश क्यों करना चाहिए. वीडियो में वह कहती हैं, ‘म्यूचुअल फंड में लोगों को पता होता है कि कौन सी कंपनियां अच्छी हैं और कौन सी कंपनियां खराब. और अगर वे (म्यूचुअल फंड) उस (अच्छी) कंपनियों में निवेश करते हैं, तो कंपनी कुछ लाभ कमा सकती है और मेरे पैसे में भी बढ़ोतरी शुरू हो जाएगी.’
आगे वीडियो में मां बच्चे से पूछती है कि वह कब तक अपना पैसा म्यूचुअल फंड में लगाना चाहती है. वह जवाब देती है, ‘10 साल’. छोटी लड़की यह भी स्पष्ट करती है कि आप हमेशा म्यूचुअल फंड से लाभ नहीं कमा सकते हैं, कभी-कभी आपको नुकसान भी उठाना पड़ सकता है. वीडियो ने पेटीएम के सीईओ विजय शेखर शर्मा का ध्यान खींचा है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो को कैप्शन के साथ शेयर किया, ‘म्यूचुअल फंड सही है.’
क्या व्हाट्सएप हो गया था हैक? सरकार ने 2 घंटे तक डाउन पर मांगी मेटा से रिपोर्ट
वीडियो को 3,000 से अधिक बार देखा जा चुका है, 51 लाइक और कई कमेंट्स मिल चुके हैं. एक यूजर ने टिप्पणी की, ‘इतना प्रभावशाली! मुझे अपना पहला निवेश याद दिलाया जो मैंने तब किया था जब मैं कक्षा 1 में था.’ दूसरे यूजर ने लिखा, कि ‘वह म्यूचुअल फंड सही हैं कैंपेन के लिए जा सकती हैं.’
किंग चार्ल्स से ज्यादा अमीर हैं ब्रिटेन के नए पीएम ऋषि सुनक! दोगुना से ज्यादा का अंतर
इससे पहले, शेखर शर्मा ने एक कविता शेयर की थी, जिसे उन्होंने 1991 में लिखा था जब वे कक्षा 10 में थे. उन्होंने कविता का एक स्क्रीनशॉट ट्विटर पर शेयर किया, जो उनकी स्कूल पत्रिका में प्रकाशित हुआ था. कविता का शीर्षक है, अपने काम में विश्वास करो. शर्मा ने ट्वीट में लिखा कि कविता गरीबी के बारे में है और इस पर प्रकाश डालती है कि कड़ी मेहनत, विश्वास और दृढ़ता के माध्यम से इसे कैसे दूर किया जा सकता है. ‘मेरी कविता 1991 में प्रकाशित हमारी स्कूल पत्रिका से मिली. मैं तब कक्षा 10 में था.’
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पेटीएम के सीईओ हुए 7 साल की बच्ची के कायल, इस टैलेंट से खींच रही है सभी का ध्यान