डीएनए हिंदी: शनिवार और रविवार को इंडिगो (Indigo) की फ्लाइट्स के लिए पैसेंजर्स को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. पैसेंजर्स को दोनों दिन खासकर शनिवार को एयरपोर्ट पर लंबा इंतजार करना पड़ा. वास्तव में इंडिगो के कर्मचारी सिक लीव (Indigo Employees on Sick Leave) पर थे. लीव पर जाने वालों की संख्या इतनी ज्यादा थी कि इंडिगो की करीब 56 फीसदी फ्लाइट्स देरी से उड़ी. जानकारों की मानें शनिवार को देश के कई बड़े शहरों में एअर इंडिया के इंटरव्यू (Air India Interview) चल रहे थे. जिसमें कई इंडिगो के कर्मचारी अपनी किस्मत आजमाने गए थे. जिसका असर इंडिगो के टेकऑफ पर दिखाई. वहीं दूसरी ओर राकेश झुनझुनवाला की अकासा एयरलाइन के इंटरव्यू भी चल रहे हैं.
टाटा की फ्लाइट में दिलचस्पी
जब से एअर इंडिया को टाटा ग्रुप ने टेकओवर किया है, तब से एविएशन इंडस्ट्री में काम करने वाले लोगों की इस पर नजरें हैं. सभी टाटा ग्रुप की इस एविएशन कंपनी में काम करना चाहते हैं. जिसका असर शनिवार को देखने को मिला. देश के मेट्रो शहरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरू में इंटरव्यू का कंडक्ट किया था. जिसकी वजह से इंडिगो एयरलाइंस का मैनेज्मेंट परेशान हो गया. कर्मचारियों के अचानक छुट्टी पर चले जाने की वजह से इंडिगो उड़ानें समय पर टेकऑफ नहीं कर सकी. इंडिगो की तरफ से 1600 घरेलू और इंटरनेशनल फ्लाइट ऑपरेट करती है. Covid-19 से पहले इंडिगो एक मात्र इंडियन एयरलाइन थी, जो प्रोफिट में थी.
स्टार्टअप्स में 'फंडिंग विंटर' की वजह से करीब 60 हजार लोग गंवा सकते हैं नौकरी
मैनेज्मेंट से खुश नहीं इंडिगो के कर्मचारी
वहीं दूसरी ओर इंडिगो के कर्मचारी भी मैनेज्मेंट से खुश नहीं है. कोविड-19 के दौरान कर्मचारियों को पे-कट का सामना करना पड़ा है. साथ ही कर्मचारी सैलरी रिविजन की डिमांड कर रहे हैं, जिसकी मैनेज्मेंट की ओर से लगातार अनदेखी की जा रही है. ऐसे में एयरलाइंस के पायलट और क्रू स्टाफ दूसरी कंपनियों की ओर रुख सकता है. ऐसे में एअर इंडिया का नया अवतार और अकासा उन्हें बेहतर अवसर के रूप में दिखाई दे रहे हैं.
Drug Price: कितनी हो गई पैरासिटामोल समेत इन 84 दवाओं की कीमत, सरकार ने किया बड़ा बदलाव
डीजीसीए ने मांगा जवाब
इस घट के बाद डीजीसीए ने इंडिगो से जवाब तलब कर लिया है. अचानक उड़ाने प्रभावित होने की वजह इंडिगो को अब जवाब देना होगा. सरकारी आंकड़ों के अनुसार 45.2 फीसदी इंडिगो की उड़ाने समय से हुईं. जोकि सबसे खराब है. डीजीसीए के डाटा के अनुसार 100 में से 58 घरेलू उड़ाने इंडिगो की होती हैं. शनिवार को 3.3 लाख लोगों ने देशभर में हवाई सफर किया था. इस हिसाब से देखें तो लाखों यात्रियों को उस दिन एयरपोर्ट पर इंतजार करना पड़ा. \
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दो दिन ठीक से क्यों Take Off कर नहीं पाई Indigo, जानिए कौन सी फ्लाइट बनी बड़ी वजह