डीएनए हिंदी: भारत में, आईआईटी (IIT) और आईआईएम (IIM) के छात्रों को अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद अक्सर बड़ा पैकेज मिलता है. इनमें से ज्यादातर छात्र करोड़ों का पैकेज पाने के लिए सुर्खियां बटोरते हैं. लेकिन 2022 में, एनआईटी पटना (NIT Patna) ने खूब सुर्खियां बटोरी. इसकी वजह से NIT पटना की एक छात्रा को प्लेसमेंट में 1.6 करोड़ रुपये का अब तक अक हाईएस्ट पैकेज मिला.
किसे मिला 1.6 करोड़ रुपये का पैकेज?
रिकॉर्ड तोड़ पैकेज इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन (Electronics and Communication) की अंतिम वर्ष की छात्रा अदिति तिवारी (Aditi Tiwari) ने हासिल किया. अदिति तिवारी के पिता टाटा स्टील (Tata Steel) में कर्मचारी हैं जबकि उनकी मां सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं. 1.6 करोड़ रुपये का पैकेज अभी तक का सबसे ज्यादा मिलने वाला पैकेज है क्योंकि यह पैकेज आईआईटी और आईआईएम के छात्रों को भी नहीं दिया जाता है. अदिति को फेसबुक (Facebook) द्वारा फ्रंट-एंड इंजीनियर के रूप में भर्ती किया गया है.
एनआईटी पटना ने 2022 में 110% ओवरआल प्लेसमेंट के साथ रिकॉर्ड बनाया है. गौरतलब है कि अदिति तिवारी के रिकॉर्ड तोड़ पैकेज से पहले एनआईटी पटना के एक छात्र को सबसे ज्यादा पैकेज 50 से 60 लाख रुपये का मिला था.
खास तौर पर कोविड-19 (Covid-19) महामारी ने कैंपस प्लेसमेंट को बुरी तरह प्रभावित किया है और दो साल तक कैंपस भर्ती की प्रक्रिया महामारी से काफी प्रभावित हुई थी.
इस बीच, आईआईएम (IIM) की छात्रा अवनी मल्होत्रा (Avni Malhotra) भी हाल ही में खबरों में थीं, क्योंकि उन्हें माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने 64.61 लाख रुपये के पैकेज के साथ हायर किया था. आईआईएम संबलपुर (IIM Sambalpur) ने ट्विटर पर यह जानकारी साझा करते हुए लिखा, "इस साल का सबसे अधिक वेतन मिला है." संस्थान के अनुसार, यह प्लेसमेंट ऑफर पिछले साल के मुकाबले उच्चतम वेतन में 146.7 प्रतिशत की वृद्धि है.
टाइम्स नाउ के मुताबिक, जयपुर की रहने वाली मल्होत्रा ने इंटरव्यू के छह राउंड क्लियर करने के बाद नौकरी हासिल करने में कामयाबी हासिल की. रिपोर्टों के मुताबिक मल्होत्रा को इन्फोसिस (Infosys) के साथ तीन साल के अपने पिछले अनुभव और उनकी 'संगठनात्मक क्षमता' के कारण यह पद मिला है.
यह भी पढ़ें:
पेमेंट करते वक्त CVV का झंझट खत्म, VISA की इस खास सर्विस को जानें
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कौन हैं Aditi Tiwari जिन्हें Facebook ने दिया 1.6 करोड़ रुपये का पैकेज, जानिए यहां