Reliance Industries stock rise: कारोबारी मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पिछले हफ्ते भारतीय बाजार में अपना दबदबा कायम रखा. देश की 8 प्रमुख कंपनियों को पीछे छोड़ते हुए, देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने मार्केट कैप में 14,500 करोड़ रुपये का इजाफा किया, जो इस अवधि में सबसे अधिक रहा. इसके अलावा, बजाज फाइनेंस भी बाजार में मजबूती दिखाने वाली कंपनियों में शामिल रही, जिसके मार्केट कैप में 384 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई. दिलचस्प बात यह है कि इन कंपनियों ने ऐसे समय में ग्रोथ दर्ज की जब शेयर बाजार में लगातार गिरावट देखी जा रही थी, जिससे इनकी मजबूती और रणनीतिक बढ़त का संकेत मिलता है.

दूसरी ओर, देश की शीर्ष 8 कंपनियों के मार्केट कैप में लगभग 1.66 लाख करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गई. इसमें सबसे बड़ा नुकसान भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस को हुआ, जिसके मार्केट कैप में 53,000 करोड़ रुपये की गिरावट आई. वहीं, भारती एयरटेल को भी भारी नुकसान झेलना पड़ा, और इसके मार्केट कैप में 44,000 करोड़ रुपये से अधिक की गिरावट दर्ज की गई. इसके अलावा, आईसीआईसीआई बैंक, एचयूएल, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस और एलआईसी जैसी दिग्गज कंपनियों के मार्केट कैप में भी गिरावट देखने को मिली. आइए जानते हैं कि किन कंपनियों को कितना नुकसान और किन्हें फायदा हुआ.

देश की 10 बड़ी कंपनियों का मार्केट कैप
पिछले हफ्ते देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 53,185.89 करोड़ रुपए घटकर 13,69,717.48 करोड़ रुपए रह गया. वहीं, देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में शुमार भारती एयरटेल का मार्केट कैप 44,407.77 करोड़ रुपए घटकर 9,34,223.77 करोड़ रुपए पर आ गया. आईसीआईसीआई बैंक की बाजार हैसियत 18,235.45 करोड़ रुपए घटकर 8,70,579.68 करोड़ रुपए रह गई. देश की सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर का मूल्यांकन 17,962.62 करोड़ रुपए घटकर 5,26,684.38 करोड़ रुपए पर आ गया. वहीं,  इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन 17,086.61 करोड़ रुपए घटकर 7,53,700.15 करोड़ रुपए रह गया.


यह भी पढ़ें- Manoj Modi Profile: कौन हैं मुकेश अंबानी के खास दोस्त मनोज मोदी? 1500 करोड़ का घर किया था गिफ्ट


 

देश की बड़ी एफएमसीजी कंपनी आईटीसी की बाजार हैसियत 11,949.42 करोड़ रुपए घटकर 5,01,750.43 करोड़ रुपए पर आ गई. देश का सबसे बड़ा प्राइवेट लेंडर एचडीएफसी बैंक की 2,555.53 करोड़ रुपए के नुकसान के साथ 12,94,152.82 करोड़ रुपए रह गई. देश का सबसे बड़ा सरकारी लेंडर भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का मूल्यांकन 401.61 करोड़ रुपए घटकर 6,43,955.96 करोड़ रुपए पर आ गया. इस रुख के उलट देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 14,547.3 करोड़ रुपए बढ़कर 16,61,369.42 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. देश की बड़ी कंपनियों में शुमार बजाज फाइनेंस की बाजार हैसियत 384.33 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 5,20,466.75 करोड़ रुपए रही.

 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
When the stock market was witnessing a continuous decline Mukesh Ambani overshadowed the 8 giants of the country understand how
Short Title
देश के 8 दिग्गजों पर भारी पड़े मुकेश अंबानी, समझें कैसे?
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
मुकेश अंबानी
Date updated
Date published
Home Title

जब शेयर बाजार में लगातार गिरावट देखने को मिल रही थी तब देश के 8 दिग्गजों पर भारी पड़े मुकेश अंबानी, समझें कैसे?

Word Count
480
Author Type
Author