लखनऊ सुपर जायंट्स ने भारतीय क्रिकेट के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर 27 करोड़ रुपये की बोली लगाकर इतिहास रच दिया. माना जा रहा है कि इससे पहले इतिहास में इतनी बड़ी बोली किसी पर नहीं लगाई गई. अब ऋषभ पंत को आईपीएल का सबसे महंगा खिलाड़ी बनाने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक के बारे में लोग जानना चाहते हैं. लोगों के मन में जिज्ञासा है कि आखिर कौन है वह शख्स जितने इतनी महंगी बोली लगाई. तो आइए आपके सवालों का जवाब सिलसिलेवार तरीके से देते हैं.
 
कौन हैं Lucknow Supergiants के मालिक?
लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका हैं. वे एक अरबपति हैं. गोयनका एक अरबपति बिजनेस टाइकून हैं. फॉर्ब्स के अनुसार, संजीव गोयनका की कुल नेटवर्थ 4 बिलियन अमेरिकी डॉलर है. उनकी विशाल संपत्ति एक बड़े समूह से आती है जिसका मुख्यालय कोलकाता में है. इसके अलावा, वह कई अन्य कंपनियों के भी मालिक हैं.

ये रहा कंपनियों का पोर्टफोलियो
संजीव गोयनका की बड़ी संपत्ति का हिस्सा आरपी संजीव गोयनका ग्रुप से आता है. फोर्ब्स के अनुसार, इसका राजस्व 4.5 बिलियन डॉलर से अधिक है. ग्रुप का मुख्यालय कोलकाता में है और इसकी मौजूदगी पूरे देश और उससे भी आगे है. समूह की प्रमुख कंपनी कलकत्ता इलेक्ट्रिक सप्लाई कॉरपोरेशन है, जो 1897 में स्थापित एक बिजली उपयोगिता कंपनी है. ग्रुप ने कंपनी का पुनर्गठन किया और उपयोगिता कंपनी को चार अलग-अलग फर्मों में विभाजित कर दिया. इन फर्मों के नाम हैं.  हल्दिया एनर्जी लिमिटेड, धारीवाल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड और इंटीग्रेटेड कोल माइनिंग लिमिटेड. इन सबके अलावा, गोयनका सुपरमार्केट चेन स्पेंसर और टू यम्म नामक स्नैक ब्रांड के भी मालिक हैं. इस ब्रांड का नेतृत्व गोयनका के बेटे शाश्वत गोयनका करते हैं.


यह भी पढ़ें - SRH से हारने के बाद LSG के मालिक संजीव गोयनका का KL Rahul पर फूटा गुस्सा? Video Viral


 

अरबपतियों की सूची में किस नंबर पर गोयनका?
फोर्ब्स के अनुसार, संजीव गोयनका 2024 में 65वें सबसे अमीर भारतीय हैं. बिजनेस पत्रिका के अनुसार, दुनिया के सबसे अमीर अरबपतियों की सूची में भी वे 949वें स्थान पर हैं. आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 की शुरुआत 24 नवंबर से हो गई है.  गोयनका और सुपर जायंट्स के पास अपने मनचाहे खिलाड़ियों को खरीदने के लिए ₹69 करोड़ हैं. टीम के पास एक राइट टू मैच कार्ड भी बचा है.

  

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
What is the net worth of Lucknow Supergiants owner Sanjiv Goenka revealed in Forbes report Bid placed on Rishabh Pant
Short Title
Lucknow Supergiants के मालिक Sanjiv Goenka की कितनी नेटवर्थ
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
लखनऊ
Date updated
Date published
Word Count
410
Author Type
Author