शार्क टैंक इंडिया का सीजन-1 भारत में खूब लोकप्रिय हुआ. लोगों को खूब पसंद आया. इसके बाद इसके शोज की एक श्रृंखला शुरू हो गई. अब इसका सीजन-4 अब आ रहा है. शार्क टैंक इंडिया सीजन-4 के नए जज कुणाल बहल होंगे. जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल के बाहर होने के बाद कुणाल बहल नए जज होंगे. कुणाल बहल का इंडस्ट्रीज में एक बड़ा नाम है. आइए जानते हैं वे वजहें जिनकी वजह से कुणाल बहल को बनाया गया शार्क टैंक सीजन-4 का नया जज. 

सूर्खियां बटोर चुके हैं ये स्पॉन्सर
Shark Tank India सीजन-1 के जज और Shaadi.com के फाउंडर अनुपम मित्तल ने भी ज्ञानी बाबा बनकर खूब सूर्खियां बटोरीं. तो वहीं, Boat के मालिक अमन गुप्ता और अश्नीर ग्रोवर ने भी खूब सूर्खियां बटोरी थीं और मीमबाजों के फेवरिट भी रहे थे. तीसरे सीजन में जज बनकर आए जोमैटो के सीईओ दीपींदर गोयल ने भी खूब तारीफें बटोरीं. अब चौथे सीजन के नए जज स्नैपडील के सहसंस्थापक Kunal Bahl होंगे. 

कुणाल

कौन हैं कुणाल बहल
साल 2010 में स्नैपडील की शुरुआत करने वाले कुणाल बहल आज इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम हैं. कुणाल बहल और रोहित बंसल ने मिलकर स्नैपडील की शुरुआत की. ये ऑनलाइन शॉपिंग साइट है. इस साइट ने साल 2023 में 388 करोड़ रुपए कमाए थे. इस साइट से बहुत से लोग खरीददारी करते हैं. 

कुणाल

कितनी कंपनियां हैं इनके पास
कुणाल बहल स्नैपडील ही नहीं बल्कि Tital Capital के भी को-फाउंडर हैं. वे यूनीकॉमर्स के प्रमोटर भी हैं. इन्होंने  Razorpay, Urban Company, Uni Cerds जैसी कंपनियों में निवेश कर रखा है. कुणाल ने 250 से अधिक स्टार्टअप्स में निवेश कर रखा है. 

कुणाल

कितनी संपत्ति के हैं मालिक?
कुणाल बहल के पास कुल संपत्ति 3,500 करोड़ रुपए होने का अनुमान है. कुणाल भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम में एक प्रमुख शख्सियत हैं. उनका नाम इकोनॉमिक टाइम्स एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर, यंग लीडरशिप के लिए जोसेफ व्हार्टन अवॉर्ड और फॉर्च्यून की 40 अंडर 40 सूची में शामिल हैं. 

बहल

ऐसे शुरू किया स्नैपडील
कुणाल बहल ने स्नैपडील की शुरुआत करने से पहले अमेरिका में माइक्रोसॉफ्ट में काम किया, लेकिन वीजा दिक्कतों के चलते इन्हें 2007 में भारत आना पड़ा. यहां आकर उन्होंने ऑनलाइन शॉपिंग साइट स्नैपडील शुरू की. कुणाल बहल ने अमेरिका से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. उन्होंने मार्केटिंग और ऑपरेशन में भी डिग्री ली है. 

कुणाल

मुकेश अंबानी से क्या है कनेक्शन
आपको बता दें कुणाल बहल देश की कई प्रतिष्ठित कंपनियों के बोर्ड मेंबर हैं. कुणाल पीरामल एंटरप्राइजेज में एक स्वतंत्र निदेशक के रूप में काम कर रहे. पीरामल ग्रुप, फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर की प्रमुख कंपनी है. बहल का कनेक्शन मुकेश अंबानी के साथ कनेक्शन ईशा अंबानी के जरिए है, जिनकी शादी आनंद पीरामल से हुई है. 

अंबानी

ये जज भी होंगे शामिल
शो के चौथे सीजन में कुणाल के साथ अनुपम मित्तल, रितेश मित्तल, नमिता थापर, पीयुष बंसल और अमन गुप्ता जैसे बड़े नाम जज के तौर पर दिखेंगे. हालांकि, सीजन 4 के प्रीमियर की तारीख अभी भी नहीं बताई गई है. निर्माताओं ने इंस्टाग्राम पर नए शार्क का एक प्रोमो शेयर कर दिया है.  

कुणाल

 

Url Title
wealth of Shark Tank India Season 4 new judge Kunal Bahl what is his connection with Mukesh Ambani
Short Title
Shark Tank India Season-4 के नए जज Kunal Bahl के पास कितनी संपत्ति
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
कुणाल
Date updated
Date published
Home Title

Shark Tank India Season-4 के नए जज Kunal Bahl के पास कितनी संपत्ति, मुकेश अंबानी से क्या है कनेक्शन?

Word Count
496
Author Type
Author