भारत के मशहूर बिजनेसमैन और अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) को बड़ा झटका लगा है. अमेरिका की एक कोर्ट ने गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया है. अडानी पर 2,029 करोड़ रुपये (265 मिलियन डॉलर) की रिश्वतखोरी का आरोप लगा है. आरोप है कि उन्होंने भारत में सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट्स के ठेके हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को रिश्वत ऑफर की और यह बात अमेरिकी निवेशकों से छिपाई.
अडानी के साथ जिन अन्य लोगों पर आरोप लगे हैं, उनमें उनके भतीजे और अडानी ग्रीन एनर्जी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सागर अडानी, कंपनी के पूर्व चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर विनीत जैन शामिल हैं. जैन 2020 से 2023 तक कंपनी के CEO थे और वह इसके निदेशक मंडल के प्रबंध निदेशक हैं. गौतम अडानी पर बुधवार को प्रतिभूति धोखाधड़ी करने और उसकी साजिश रचने के आरोप लगाए गए.
न्यूयॉर्क की इस कोर्ट में दर्ज हुआ मामला
रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, गौतम अडानी के खिलाफ अमेरिका के न्यूयॉर्क ब्रुकलीन (Brooklyn) की संघीय अदालत में मामला दर्ज किया गया है. कोर्ट ने 2,029 करोड़ रुपये के रिश्वतखोरी के मामले में अडानी और अन्य 7 लोगों को प्रथम दृष्टया दोषी माना है.
यह भी पढ़ें- Gautam Adani: 'गौतम अडानी गिरफ्तार हों, उनसे पूछताछ की जाए, PM मोदी उन्हें बचाते हैं', राहुल
26 करोड़ डॉलर की रिश्वत
यह मामला अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड और एक अन्य कंपनी के लिए भारत सरकार को 12 गीगावाट सौर ऊर्जा बेचने को लेकर अधिकारियों को रिश्वत देने से जुड़ा है. अडानी पर आरोप है कि भारत में अरबों डॉलर के अनुबंध और वित्त पोषण हासिल करने के लिए सरकारी अधिकारियों को लगभग 26.5 करोड़ डॉलर की रिश्वत देने या देने की योजना बनाई गई.
'मोदी हैं तो अडानी सेफ हैं'
इस मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने निशाना साधते हुए कहा कि गौतम अडानी की गिरफ्तारी नहीं होगी, क्योंकि उनके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जुड़े हुए हैं. राहुल ने कहा कि संसद के शीतकालीन सत्र में विपक्ष इस मामले को उठाएगा. उनका कहना था कि अडानी ने अमेरिका और भारत दोनों देशों में नियमों को तोड़ा है. उन्होंने कहा, 'नरेंद्र मोदी ने नारा दिया 'एक हैं तो सेफ हैं', भारत में मोदी और अडानी एक हैं तो सेफ हैं. हिंदुस्तान में अडानी का कुछ नहीं किया जा सकता.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Gautam Adani के खिलाफ जारी हुआ अरेस्ट वारंट, 2,250 करोड़ रुपये की रिश्वतखोरी का आरोप