वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आम बजट में कई बड़े ऐलान किए हैं. इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव के लिए अगले हफ्ते नया बिल लाने का ऐलान किया गया है. मिडिल क्लास के अपने घर का सपना पूरा करने के लिए भी नई घोषणा की गई है. इसके अलावा, कृषि और डिफेंस क्षेत्र के लिए भी बड़ी योजनाएं लाई गई हैं. बजट के बाद कुछ चीजें सस्ती होंगी जिसमें एलसीडी, एलईडी, मोबाइल फोन वगैरह शामिल हैं. कैंसर की दवाओं और जीवन रक्षक दवाओं की कीमतों में भी कमी आएगी. जानें बजट में कौन सी चीजें सस्ती होने वाली हैं.
ये चीजें होंगी सस्ती
बजट 2025 के लागू होने के बाद टीवी, मोबाइल, इलेक्ट्रिक कारें और भारत में बने कपड़े. चमड़े से बने सामान भी सस्ते होंगे. इसके अलावा, 36 लाइफ सेविंग दवाएं 100% कस्टम ड्यूटी फ्री की जाएंगी. इससे लोगों को कम कीमत पर जीवन रक्षक दवाएं मिल सकेंगी. इलेक्ट्रिक वाहनों के सस्ता होने से मिडिल क्लास के बीच इस तरह की गाड़ियों के लिए क्रेज बढ़ सकता है. मोबाइल और टीवी जैसे उपकरणों के सस्ता होने का भी फायदा हर आय वर्ग मिलेगा.
यह भी पढ़ें: वो ऐतिहासिक बजट जिसने पूरी तरह से बदल दी थी देश की आर्थिक तस्वीर, पढ़ें पूरी कहानी!
मिडिल क्लास के लिए वित्त मंत्री ने खोल दिया पिटारा
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद से ही उम्मीद की जा रही थी कि बजट में मिडिल क्लास के लिए कुछ बड़े ऐलान किए जा सकते हैं. इस बार मिडिल क्लास के लिए अपना घर का सपना से लेकर टीवी, मोबाइल और इलेक्ट्रिक व्हीकल सस्ता करने जैसे उपाय किए गए हैं. इसके अलावा, मेडिकल की सीटें बढ़ाने और आईआईटी के विस्तार जैसी योजनाओं से भी मिडिल क्लास का खोया भरोसा सरकार के साथ होगा.
यह भी पढ़ें: Uninon Budget 2025: मधुबनी साड़ी, मखाना बोर्ड का गठन, बजट में बिहार को बंपर सौगात
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Budget 2025 में ये चीजें होंगी सस्ती
Budget 2025: वित्त मंत्री ने इस बार के बजट में खोला पिटारा, टीवी-मोबाइल समेत ये सारी चीजें होंगी सस्ती