डीएनए हिंदीः जिस कंपनी के साथ टाटा ग्रुप (Tata Group) का नाम जुड़ जाए तो उस कंपनी का शेयर रॉकेट तो बनेगा ही. टीआरएफ कंपनी का शेयर (TRF Share Price) भी 6 कारोबारी सत्रों में रॉकेट बना हुआ है. जिसने इस छोटे से समय में निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है. टीआरएफ के शेयर ने 6 दिनों में 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. इस कंपनी का प्रमोटर कोई और नहीं बल्कि बल्कि टाटा स्टील (Tata Steel) है, जिससे रतन टाटा ने अपने करियर की शरुआत की थी. इस कंपनी में टाटा स्टील के 34 फीसदी से ज्यादा की शेयर होल्डिंग है. 

6 दिनों में दिया 101 फीसदी का रिटर्न 
बीते 6 कारोबारी सत्रों में कंपनी ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है. 12 सितंबर के बाद से 6 कारोबारी सत्रों में कंपनी का शेयर 101 फीसदी उछल गया है. बीएसई से मिले आंकड़ों के अनुसार 12 सितंबर को कंपनी का शेयर 168.80 रुपये प्रति शेयर पर था, जो आज बढ़कर 339.60 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया है, जो कि 6 साल का रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया है. आंकड़ों के अनुसार बीते कुछ दिनों से कंपनी के शेयरों में 5 फीसदी का अपर सर्किट लग रहा है. 

Impact of Digitalisation: क्यों बैंकों में बाबुओं की संख्या रह गई आधी?

आज के शेयरों में 5 फीसदी का अपर सर्किट 
अगर बात आज की करें तो कंपनी के शेयरों में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा हुआ है. बीते पांच कारोबारी दिनों में कंपनी के शेयरों में करीब 45 फीसदी की तेजी देखने को मिल चुकी है. आंकड़ों के आज कंपनी का शेयर 339.60 रुपये पर ओपन हुआ जो पूरे दिन इसी लेवल पर देखने को मिला. एक दिन पहले कंपनी का शेयर 323.45 रुपये पर बंद हुआ था. 

एक्सिस बैंक की आज से लागू हो रही है एफडी की नई ब्याज दरें, जानें कितनी होगी कमाई 

आज शेयर बाजार में तेजी 
वहीं दूसरी ओर शेयर बाजार में आज लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिली है. बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 578.51 अंक उछलकर 59,719.74 अंकों बंद हुआ है. जबकि कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर करीब 900 अंकों तक उछल गया था और सेंसेक्स 60,105.79 अंकों पर पहुंच गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 194 अंकों की तेजी के साथ 17,816.25 अंकों पर बंद हुआ है. वैसे कारोबारी सत्र के दौरान 17,919.30 अंकों पर भी पहुंच गया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
TRF Share Price surged 101 percent in six days, read full report
Short Title
निवेशकों पर बरसा पैसा, 6 दिनों में दे दिया 101 फीसदी का छप्परफाड़ रिटर्न
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Penny Stock
Date updated
Date published
Home Title

निवेशकों पर बरसा पैसा, 6 दिनों में दे दिया 101 फीसदी का छप्परफाड़ रिटर्न