फेमस कार निर्माता कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) एक नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने जा रही हैं. Toyota के द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि वह जल्द ही महाराष्ट्र में करीब 20,000 करोड़ का निवेश करेगी. टोयोटा का ये प्रोजेक्ट छत्रपति संभाजी नगर में चालू होने वाला है.
कंपनी ने छत्रपति संभाजीनगर के ऑरिक सिटी में ग्रीनफील्ड मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के निर्माण के लिए राज्य सरकार के उद्योग विभाग इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड कारों के निर्माण के लिए आज एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए हैं.
टोयटा की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कंपनी द्वारा संभाजीनगर में लगाए जा रहे ग्रीनफील्ड मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड कारों का निर्माण किया जाएगा. इस प्रोजेक्ट में तकरीबन 20 हजार करोड़ रुपये की लागत आने वाली है. उम्मीद जताई जा रही है कि अगले तीन साल में इस मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में गाड़ियों का निर्माण शुरु हो जाएगा.
इसको लेकर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "छत्रपति संभाजी नगर में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर कंपनी द्वारा लगाए जा रहे ग्रीनफील्ड मैन्युफैक्चरिंग प्लांट से 8,000 प्रत्यक्ष और 12,000 अप्रत्यक्ष रोजगार का सृजन होगा.
Team Govt of Maharashtra + Team Toyota Kirloskar Motor = Marathwada Economy Booster !@mieknathshinde @Dev_Fadnavis @AjitPawarSpeaks @samant_uday @save_atul @Toyota_India#ToyotaInMaharashtra #DevendraFadnavis #Maharashtra pic.twitter.com/TIcdsZvHBZ
— @OfficeOfDevendra (@Devendra_Office) July 31, 2024
उन्होंने आगे लिखा "छत्रपति संभाजी नगर में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर कंपनी द्वारा 20,000 करोड़ रुपये का निवेश ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में महाराष्ट्र को एक कदम आगे लेकर जाएगा. इस ऐतिहासिक करार के लिए मराठवाड़ा को बधाई!"
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Toyota देने जा रहा है 20 हजार नौकरियां, यहां करेगा 20 हजार करोड़ का निवेश