डीएनए हिंदी: वित्तीय लिहाज से देखें तो 1 अक्टूबर से कई नियमों में बदलाव होने वाला है. इसमें एक बड़ा बदलाव टोकनाइजेशन (Tokenization) से जुड़ा है जो कि पेमेंट सिस्टम में शामिल हुआ एक नया नियम है. इसके जरिए ऑनलाइन फ्रॉड पर लगाम लगाने के प्रयास किए जाएंगे. जानकारी के मुताबिक इस नियम के लागू होने के साथ ही यूजर्स का पर्सनल डाटा एकदम सुरक्षित हो जाएगा. 

जानकारी के मुताबिक 1 अक्टूबर, 2022 से डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिए ऑनलाइन पेमेंट करने पर मर्चेंट वेबसाइट, पॉइंट ऑफ सेल (POS) या जिस भी गेटवे पर पेमेंट करेंगे, वहां आपको अपनी कार्ड डिटेल्स देने की जगह टोकन देना होगा. इसके चलते यूजर्स की डिटेल्स किसी भी तरह से किसी और संदिग्ध या गलत शख्स के हाथों में नहीं जा पाएंगी. 

RBI ने तय किया है नया नियम

आऱबीआई के नियमों के मुताबिक इस टोकानाइजेशन के नियम के बाद कोई भी पेमेंट एग्रीगेटर, पेमेंट गेटवे या मर्चेंट 1 अक्टूबर से किसी भी ग्राहक का क्रेडिट या डेबिट कार्ड डाटा अपने पास स्टोर नहीं कर सकता. इसका अर्थ यह है कि मतलब यह हुआ कि कोई भी पेमेंट साइट या ऐप पर 30 सितंबर के बाद से 16 अंक का कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट और CVV अपने पास बतौर डाटा स्टोर नहीं कर सकेगा.

अब कैसे करनी होगी पेमेंट?

ऐसे में कार्डहोल्डर्स आज से जिस भी गेटवे पर कार्ड से पेमेंट करेंगे उसके लिए उन्हें वहां अपनी कार्ड डिटेल्स देने की जगह टोकन देना होगा और फिर उनकी पेमेंट आसानी से बिना डाटा दिए हो जाएगी.  अब आपके मन में यह सवाल होगा कि आखिर यह पूरा सिस्टम काम कैसे करता है तो यह भी आप इस खबर में जान लीजिए. 

Bank Holiday in October 2022: 21 दिन बंद रहने वाले हैं बैंक, देखें पूरी लिस्ट 

  • आप पेमेंट के लिएकिसी भी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर जा सकते हैं जहां आपको पेमेंट करना है. इसके बाद पेमेंट मेथड के लिए जो भी कार्ड चुनना होगा वो सेलेक्ट कर लें. 
  • इसके बाद मांगी गई जानकारी सही तरीके से भरे और फिर वेबसाइट पर 'secure your card as per RBI guidelines option' के ऑप्शन पर टैप करें और इसे RBI के दिशा-निर्देशों के अनुसार सेव करें.
  • ऐसे में आपके बैंक अकाउंट के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, OTP दर्ज करें और कार्ड डीटेल्स टोकन के लिए भेजा जाएगा. इसके अलावा टोकन मर्चेंट को भी भेजा जाएगा और वह कार्ड की डीटेल्स की जगह पर इस टोकन को ही सेव कर लेगा. 
  • इसके बाद यदि आप दोबारा इस वेबसाइट पर पेमेंट करते हैं तो पहले की तरह आपका कार्ड सेव नहीं होगा बल्कि वेबसाइट के पास आपका टोकन होगा जिसके चार ही दिखेंगे और इससे ही आप आसानी से पेमेंट कर सकेंगे.

सस्ता हो गया गैस सिलेंडर, कमर तोड़ महंगाई के बीच लोगों को मिली बड़ी राहत

यह माना जा रहा  है कि यह नया सिस्टम देश में ऑनलाइन फ्रॉड को रोकने में मददगार होगा क्योंकि वेबसाइट्स पर डाटा स्टोर होने के चलते वेबसाइट का डाटा हैक होने पर आपकी पेमेंट डिटेल्स भी लीक हो जाती है जिससे आपको भारी वित्तीय चपत भी लग सकती है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Tokenization starting today 1 october method payment will change
Short Title
आज से शुरू हो रहा है टोकनाइजेशन का नियम, बदल गया पेमेंट करने का तरीका
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Tokenization starting today 1 october  method payment will change
Date updated
Date published
Home Title

आज से लागू हुआ Tokenization का नियम, बदल गया पेमेंट करने का तरीका