भारत में क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की नई रिपोर्ट के अनुसार, देश में क्रेडिट कार्ड की संख्या 2019 से लेकर दिसंबर 2024 तक दोगुनी हो गई है. दिसंबर 2019 में जहां क्रेडिट कार्ड की संख्या 5.53 करोड़ थी, वहीं अब यह 10.80 करोड़ हो गई है.

डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कम
इसके उलट, डेबिट कार्ड का इस्तेमाल स्थिर रहा है. दिसंबर 2019 में 80.53 करोड़ डेबिट कार्ड थे, जो दिसंबर 2024 तक बढ़कर 99.09 करोड़ हो गए हैं. हालांकि, क्रेडिट कार्ड के मुकाबले डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कम हो रहा है. 2024 में क्रेडिट कार्ड से 447.23 करोड़ लेनदेन हुए, जिनकी कुल वैल्यू 20.37 लाख करोड़ रुपये थी. वहीं, डेबिट कार्ड से 173.90 करोड़ ट्रांजेक्शन हुए और इनकी वैल्यू 5.16 लाख करोड़ रुपये रही.

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल में हर साल 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो रही है, जबकि डेबिट कार्ड के इस्तेमाल में कमी आई है. शहरी और संपन्न वर्ग के लोग अब को-ब्रांडेड और डिजिटल सॉल्यूशंस की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं.


यह भी पढ़ें: क्या है डीपसीक? जिसने मेटा, Chat GPT समेत अमेरिका के बाजार में मचाई खलबली, जानें पूरी डिटेल


पब्लिक सेक्टर के बैंकों ने दिसंबर 2019 में 122.6 लाख क्रेडिट कार्ड जारी किए थे, जो अब बढ़कर 257.61 लाख हो गए हैं, यानी 110 प्रतिशत का उछाल आया है. निजी बैंकों ने 2024 तक 766 लाख क्रेडिट कार्ड जारी किए हैं. इन आंकड़ों से यह साफ होता है कि भारत में क्रेडिट कार्ड का बाजार तेजी से बढ़ रहा है और लोग इसे ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
the number of credit cards in india has doubled crossing the 10 crore mark in 2024 rbi report
Short Title
भारत में क्रेडिट कार्ड की संख्या हुई दोगुनी, 2024 में 10 करोड़ के पार पहुंचा
Article Type
Language
Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Credit Card
Date updated
Date published
Home Title

भारत में क्रेडिट कार्ड की संख्या हुई दोगुनी, 2024 में 10 करोड़ के पार पहुंचा आंकड़ा
 

Word Count
304
Author Type
Author