डीएनए हिंदी: टाटा ग्रुप ने आज एक बहुत बड़ा फैसला किया है जिसके तहत कंपनी अपनी एयरलाइन कंपनी Air India के लिए 250 एयरबस प्लेन की खरीद को मंजूरी दे दी है. इसे दुनिया का सबसे बड़ी डील माना जा रहा है. टाटा संस के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन ने को कहा कि एयर इंडिया, एयरबस से 40 बड़े आकार के विमानों सहित 250 विमान हासिल करेगी.

Tata Group के स्वामित्व वाली एयरलाइन 40 वाइड-बॉडी A350 प्लेन और 210 नैरो-बॉडी एयरक्राफ्ट खरीदेगी. वाइड-बॉडी एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल अधिक लंबी दूरी की हवाई यात्राओं के लिए किया जाएगा.एयरलाइन अपने बेड़े और परिचालन का विस्तार करने की तैयारी कर रही है. 7 साल में यह पहला मौका है कि एयर इंडिया विमान खरीद के ऑर्डर देने जा रही है.

PM Kisan Yojna: होली से पहले मिल सकती है किसानों को गूड न्यूज, 13वीं किस्त हो सकती है जारी  

एक ‘ऑनलाइन’ बैठक में चंद्रशेखरन ने कहा कि इन विमानों की खरीद के लिए एयरबस के साथ आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए गए हैं. इस बैठक में अन्य लोगों के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों भी मौजूद थे.पीएम मोदी ने इसे ऐतिहासिक घटना कहा और कहा कि यह न केवल भारत और फ्रांस के गहरे संबंधों को दर्शाता है, बल्कि भारत के विमानन क्षेत्र की सफलता को भी दर्शाता है.

पीएम मोदी ने निवेशकों से उड्डयन उद्योग में भारत द्वारा प्रदान किए जाने वाले अवसरों का लाभ उठाने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि 'भारत एमआरओ (रखरखाव, मरम्मत और संचालन) का केंद्र बन सकता है. आज, सभी वैश्विक विमानन कंपनियां भारत में मौजूद हैं, इसलिए मैं सभी से इस अवसर का लाभ उठाने का अनुरोध करता हूं. 

225 शहरों में बंद हुई Zomato की सर्विस, अब एक बटन दबाने पर नहीं आएगा खाना

बता दें कि इस अधिग्रहण के बाद टाटा समूह इस एयरलाइन को आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न उपाय कर रही है. एयरलाइन ने आखिरी बार 111 विमानों की खरीद का ऑर्डर 2005 में दिया था. इनमें से 68 विमानों का ऑर्डर बोइंग को और 43 का एयरबस को दिया गया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
tata group deal air india airbus 250 aircraft pm modi congratulated
Short Title
Air India को हाइटेक बनाने के लिए Tata ने मेगा प्लान को दी हरी झंडी, Airbus से 25
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
tata group deal air india airbus 250 aircraft pm modi congratulated
Date updated
Date published
Home Title

Air India को हाइटेक बनाने के लिए Tata ने मेगा प्लान को दी हरी झंडी, Airbus से 250 प्लेन खरीदने को मंजूरी