Swiggy IPO: भारत के ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी (Swiggy) का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) आज ओपन हो गया है. जिससे निवेशकों को कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने का एक बड़ा अवसर मिल रहा है. यह 6 नवंबर से शुरू होकर 8 नवंबर तक खुलेगा और तीन दिनों तक निवेशक बोली लगा सकेंगे. इस आईपीओ का साइज 11,327 करोड़ रुपये का है. कंपनी ने आम निवेशकों के लिए इसे ओपन करने से पहले ही एंकर निवेशकों से 5,085 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं. स्विगी का यह आईपीओ देश की बढ़ती फूड डिलीवरी डिमांड का हिस्सा बनकर मुनाफा कमाने का एक सुनहरा मौका प्रदान करता है.
स्विगी आईपीओ के प्रमुख आंकड़े
भारत में पिछले कुछ समय में कई बड़ी कंपनियों ने आईपीओ के जरिए पैसे जुटाने का काम किया है. जहां कुछ कंपनियों को काफी अच्छे रिस्पॉन्स मिले, वहीं कई को मुंह की खानी पड़ी. बेंगलुरु स्थित फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी भी देश के सबसे बड़े आईपीओ लॉन्च करने वाली कंपनियों में शामिल हो गई हैं. स्विगी के इस आईपीओ के तहत 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले 29,04,46,837 शेयर जारी किए जाएंगे. इनमें से कंपनी 4,499 करोड़ रुपये के 1,15,35,897 शेयर जारी करेगी, जबकि 6,828.43 करोड़ रुपये के 1,75,08,786 शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बिक्री के लिए पेश किए जाएंगे.
कैसे करें निवेश
स्विगी के शेयरों में निवेश करने के लिए कंपनी ने प्राइस बैंड 371-390 रुपये प्रति शेयर तय किया है. निवेशकों को कम से कम 38 शेयरों का एक लॉट खरीदना होगा. शेयरों की बोली लगाने के लिए निवेशकों को कुल 14,820 रुपये निवेश करना होगा. अक्सर ये देखा जाता है कि जो भी कंपनी अपनी आईपीओ लॉन्च करती है, तो उसमें अपने कर्मचारियों को विशेष डिस्काउंट देती है. स्विगी ने भी अपने कर्मचारियों को हर शेयर पर 25 रुपये की छूट देने की घोषणा की है.
सेलेब्रिटीज भी जुड़े
स्विगी के इस आईपीओ में आम निवेशकों के साथ-साथ कई जानी-मानी हस्तियां भी निवेशक हैं. अमिताभ बच्चन और माधुरी दीक्षित जैसे बॉलीवुड के बड़े सितारों ने भी इस कंपनी में पहले से निवेश कर रखा है, जो इसके प्रति बाजार की सकारात्मक धारणा को दिखाता है. कंपनी को उम्मीद है कि इस आईपीओ में भाग लेकर निवेशक भी इस फूड डिलीवरी इंडस्ट्री में हिस्सेदार बन सकते हैं.
शेयर बाजार में लिस्टिंग
आईपीओ बंद होने के बाद, 11 नवंबर को अलॉटमेंट प्रक्रिया शुरू होगी और 12 नवंबर को निवेशकों के डीमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे. इसके बाद, 13 नवंबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर स्विगी के शेयर लिस्ट होंगे.
ग्रे मार्केट का रिस्पॉन्स
इस आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है. स्विगी के शेयर मंगलवार को 7 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे थे. इससे संकेत मिलता है कि इसकी संभावित लिस्टिंग 397 रुपये पर हो सकती है.
यह भी पढ़ें : Bank Holiday: 7 नवंबर को बंद रहेंगे सभी बैंक? जानें RBI ने क्यों दी छुट्टी
स्विगी की वैल्यूएशन
प्राइस बैंड के हिसाब से स्विगी की कुल वैल्यू करीब 11.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर आंकी गई है. पीटीआई से बातचीत करते हुए स्विगी फूड मार्केटप्लेस के सीईओ रोहित कपूर ने बताया, हमने प्राइसिंग 371-390 रुपये के बीच रखी है, जो भारत के ऑनलाइन फूड डिलीवरी सेक्टर की ग्रोथ को दर्शाता है. ऑनलाइन फूड डिलीवरी के बढ़ते बाजार और स्विगी की लगातार बढ़ते यूजर बेस के साथ, यह आईपीओ संभावित निवेशकों को अच्छा रिटर्न देने का एक अवसर माना जा रहा है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
Swiggy IPO: आज खत्म होगा इंतजार, 10,000 करोड़ रूपये से भी ज्यादा का आईपीओ, जानें प्राइस बैंड से लेकर हर जानकारी