डीएनए हिंदी: ग्लोबल शेयर बाजारों में गिरावट और विदेशी निवेशकों की बिकवाली की वजह से शेयर बाजार (Share Market) में भारी गिरावट देखने को मिली. बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) कारोबारी सत्र के दौरान 1500 अंकों से ज्यादा गिर गया. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी (Nifty) 400 से ज्यादा अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. इस गिरावट की वजह से शेयर बाजार करीब 10 महीने के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं निवेशकों को कुछ ही मिनटों में 5.50 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हो चुका है. रिलायंस और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है. 

शेयर बाजार 10 महीने के निचले स्तर पर 
आज शेयर बाजार (Share Market Crash) में 3 फीसदी ​तक की गिरावट देखने को मिली, जिसकी वजह से शेयर बाजार 10 महीनों के निचले स्तर पर चला गया है. बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स मौजूदा समय यानी 10 बजकर 45 मिनट में 1400 अंकों की गिरावट के साथ 52,903 अंकों पर कारोबार कर रहा है. जबकि कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स करीब 1500 अंकों की गिरावट के साथ 52,734.98 पर चला गया जोकि करीब साड़े 10 महीने का लोएस्ट लेवल है. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 432.20 अंकों की गिरावट के साथ 15,769.60 अंकों पर कारोबार कर रहा है. जबकि कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी करीब 450 अंकों की गिरावट के साथ 15,749.90 अंकों के लेवल पर भी पहुंचा. 

इन शेयरों में देखने को मिल रही गिरावट 
बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक महिंद्रा बैंक, टेक महिंद्रा और इंडसइंड बैंक गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल हैं. इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 1,016.84 अंक या 1.84 फीसदी की गिरावट के साथ 54,303.44 पर बंद हुआ था, जबकि व्यापक एनएसई निफ्टी 276.30 अंक या 1.68 प्रतिशत गिरकर 16,201.80 पर आ गया. 

इस स्टॉक ने 15 महीनों में कराई 70 गुना कमाई, जानिए कब हुआ था कंपनी का बाजार में डेब्यू 

विदेशी बाजारों में गिरावट 
अन्य एशियाई बाजारों में सोल, तोक्यो, हांगकांग और शंघाई के बाजार मध्य सत्र के सौदों में गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे. अमेरिका में शेयर बाजार शुक्रवार को भारी गिरावट के साथ बंद हुए. इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड 1.37 फीसदी गिरकर 120.31 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुद्ध रूप से 3,973.95 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

सस्ता हुआ कच्चा तेल, जानिए क्या आपके शहर में कम हुए पेट्रोल और डीजल के दाम 

निवेशकों को भारी नुकसान 
करीब 1500 अंकों की गिरावट के बाद शेयर बाजार निवेशकों को भारी नुकसान हुआ है. निवेशकों का नुकसान बीएसई के मार्केट कैप से जुड़ा हुआ होता है. बांबे स्टॉक एक्सचेंज का मार्केट कैप मौजूदा समय में 2,46,32,916.18 करोड़ रुपये पर आ चुका है. जबकि शुक्रवार को बीएसई का मार्केट कैप 2,51,84,358.86 करोड़ रुपये पर था. इसका मतलब है कि बीएसई का मार्केट कैप 551,442.68 करोड़ रुपये कम हो चुका है. जानकारों के अनुसार बाजार में और गिरावट देखने को मिल सकती है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
The stock market reached a low of about 10 months, investors drowned 5.50 lakh crores in a few minutes
Short Title
शेयर बाजार निवेशकों के कुछ ही मिनट में 5.50 लाख करोड़ डूबे, जानिये कैसे 
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Share Market Crash
Date updated
Date published
Home Title

शेयर बाजार निवेशकों के कुछ ही मिनट में 5.50 लाख करोड़ डूबे, जानिये कैसे