शेयर मार्केट (Share Market) में पिछले कुछ दिनों से चल रहा गिरावट का दौर बुधवार को भी जारी है. सेंसेक्स (SENSEX) और निफ्टी (NIFTY) दोनों ही लाल निशान के साथ खुले और दिन भर के कारोबार के बाद भी इससे उबर नहीं सके हैं. सेंसेक्स 984 अंक टूटकर बंद हुआ है. निफ्टी भी 282 अंकों की गिरावट के साथ क्लोज हुआ है. रिलायंस, टाटा से लेकर जियो और अडानी ग्रुप के शेयर लाल निशान के साथ बंद हुए हैं. निवेशकों के 8 लाख करोड़ इस गिरावट में स्वाहा हो गए.
सेंसेक्स और निफ्टी दोनों पहुंचे निचले स्तर पर
पिछले एक महीने में शेयर बाजार से ज्यादातर समय निराशाजनक खबरें ही आ रही हैं. सितंबर के अंत में निफ्टी (Nifty) और सेंसेक्स (Sensex) दोनों ही ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए थे. बुधवार को दोनों सूचकांक में भारी गिरावट दर्ज की गई और यह निचले स्तर पर क्लोज हुए हैं. बुधवार के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 77,690 अंक और निफ्टी 23,500 अंक पर क्लोज हुए हैं.
यह भी पढ़ें: कहां मिलता है दुनिया में सबसे सस्ता सोना?
शुरुआत में मिडकैप और स्मॉलकैप में गिरावट देखने को मिली थी, जो अब लार्ज कैप शेयरों में भी दिख रही है. लार्जकैप शेयरों में गिरावट की वजह से निवेशक काफी डर गए हैं. निवेशकों के 8 लाख करोड़ डूब चुके हैं और बाजार से अभी रिकवरी के संकेत नहीं मिल रहे हैं.
निवेशकों को भारी नुकसान
बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक, शेयर बाजार में आई गिरावट कई वजहों से है. इसमें रूस-यूक्रेन युद्ध से लेकर, मिडिल ईस्ट संकट और अमेरिका के चुनाव नतीजे भी शामिल हैं. एक साथ बन रही वैश्विक परिस्थितियों की वजह से ग्लोबल और भारतीय बाजार प्रभावित हैं. भारतीय बाजार की बात करें, तो 27 सितंबर 2024 तक बीएसई (BSE) का मार्केट कैप 477 लाख रुपये था. महीने भर से जारी गिरावट का असर इससे समझ सकते हैं कि 13 अक्टूबर 2024 को मार्केट कैप 429 लाख करोड़ रुपये रह गया है. इस दौरान स्टॉक मार्केट इन्वेस्टर को 48 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
यह भी पढ़ें: पेट्रोल पंप पर फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं ये चीजें
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
बुधवार को भी शेयर मार्केट में मची तबाही, निवेशकों के 8 लाख करोड़ गए पानी में