भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में लगातार बूम देखने को मिल रहा है. सोमवार को स्टॉक मार्केट के सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए इतिहास रच दिया. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स 384.30 अंक बढ़कर 84,928.61 पर बंद हुआ. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 26,000 के आंकड़े के करीब पहुंच गया. इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 84 हजार का आंकड़ा पार कर गया था.
बीएसई का सेंसेक्स सोमवार सुबह 84,651 के लेवल पर ओपन हुआ था और थोड़ी देर में 283.30 अंक की तेजी उछाल के साथ 84881.73 के स्तर पर पहुंच गया, जो एक नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया..
सेंसेक्स में सूचीबद्ध इन कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, एनटीपीसी, भारतीय स्टेट बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, अदाणी पोर्ट्स, टाटा स्टील और टाटा मोटर्स के शेयर सबसे अधिक लाभ में रहे. आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, जेएसडब्ल्यू स्टील और आईटीसी के शेयरों को नुकसान हुआ.
ब्रेंट क्रूड 0.75 प्रतिशत की बढ़त
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहे. अमेरिकी बाजार शुक्रवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे. अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.75 प्रतिशत की बढ़त के साथ 75.05 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 14,064.05 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

stock market
शेयर बाजार ने बनाया नया रिकॉर्ड, Sensex 85000 के करीब, ये 10 शेयर बने रॉकेट