संसद का बजट सत्र आज यानी 31 जनवरी से शुरू हो गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को मोदी 3.0 का यूनियन बजट (Union Budget) पेश करेंगी. लेकिन उससे पहले शुक्रवार को शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) सेंसेक्स 741 अंक चढ़ गया, जबकि एनएसई निफ्टी 23,500 अंक का स्तर पार कर गया. आर्थिक समीक्षा से वृद्धि तेज करने वाले बजट की उम्मीद से शेयर मार्केट में उछाल देखने को मिला.
शेयर बाजार की तेजी ने निवेशकों को मोटी कमाई करा दी. निवेशकों की कमाई BSE के मार्केट कैप पर निर्भर रहती है. गुरुवार को बीएसई की मार्केट कैप 4,17,87,001.55 करोड़ रुपये था, जो शुक्रवनार को बढ़कर 4,24,13,299.14 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इसका मतलब है कि बीएसई की मार्केट कैप में लगभग 6,26,298 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई, जो निवेशकों की कमाई है.
शेयर बाजार शनिवार को भी ओपन रहेगा. निवेशकों की उम्मीद यूनियन बजट पर टिकी हुई हैं. यही अगले हफ्ते के शेयर बाजार की दशा और दिशा तय करेगा. शुक्रवार को बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 740.76 अंक यानी 0.97 प्रतिशत की बढ़त के साथ 77,500.57 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 846.15 अंक तक चढ़ गया था.
6.8 प्रतिशत रह सकती है आर्थिक वृद्धि दर
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी भी 258.90 अंक यानी 1.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,508.40 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 297.3 अंक तक चढ़ गया था. शुक्रवार को संसद में पेश आर्थिक समीक्षा 2024-25 में अनुमान जताया गया है कि मजबूत बुनियाद, सूझ-बूझ वाली राजकोषीय मजबूती की रूपरेखा और निजी खपत बने रहने के साथ देश की आर्थिक वृद्धि दर वित्त वर्ष 2025-26 में 6.3 प्रतिशत से 6.8 प्रतिशत रह सकती है.
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, 'आर्थिक समीक्षा से यह संकेत मिलता है कि बजट आर्थिक वृद्धि को गति देने वाला होगा. इससे बाजार में तेजी आई. सकारात्मक वैश्विक संकेतों और प्रमुख कंपनियों के उम्मीद से बेहतर वित्तीय नतीजों से भी तेजी को समर्थन मिला.'
(With PTI inputs)
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Budget 2025
Budget 2025: बजट से पहले निवेशकों की बल्ले-बल्ले, एक झटके में मिल गए 6.26 लाख करोड़